अपराधियों पर बड़ी कार्रवाई,पांच के मकान ध्वस्त किए
उज्जैन,अग्निपथ। अपराधियों के खिलाफ मकान तोडऩे की मुहिम में शुक्रवार को पुलिस प्रशासन ने बड़ी कारवाई की। अभियान के चलते दो थाना क्षेत्रों के पांच आदतन बदमाशों के मकान तोड़े गए। सुबह हत्या के आरोपी की बिल्डिंग पर हथौड़े चलाए गए। दोपहर में नीलगंगा क्षेत्र में तीन मकान तोड़े जिनमें चोर माँ-बेटे का आशियाना पर बुलडोजर चलाकर पीएम आवास योजना में दिया मकान भी वापस लिया गया।
महाकाल थाना क्षेत्र स्थित बेगमबाग की गली निवासी अयाज लाला पिता नियाज मोह मद (42) पर हत्या व चाकूबाजी सहित 10 केस दर्ज है। उसे हत्या के केस में सजा भी हो चूकी है। जमानत पर छूटने के बाद उसके खिलाफ फिर ह ता वसूली का प्रकरण दर्ज हो गया। सजा के बाद भी नहीं सुधरने पर पुलिस ने निगम को नाम भेजा।
अवैध तीन मंजीला मकान होने का पता चलने पर सुबह नगर निगम अमला पहुंचा। गली में जेसीबी नहीं जाने पर निगम टीम ने हैमर व हथौड़े से मकान को खंडहर में तब्दील कर दिया। मौके पर सीएसपी विनोद कुमार मीणा, टीआई मुनेंद्र गौतम,विक्रम सिंह ईवने को भारी फोर्स के साथ देख कोई कार्रावई का विरोध नहीं कर सका।
जेसीबी देख याद आया कानून
संजय नगर निवासी रानी पति किशोर सौदे (45) पर छह और उसके पुत्र कृणाल पर चोरी के 13 केस दर्ज है। कृणाल पर जिलाबदर की कार्रवाई की जा रही है। बावजूद दोनों चोरी से बाज नहीं आ रहे थे। उन्होंने अपराध के साथ अवैध मकान भी बना रखा था। इस पर निगम अमला जेसीबी लेकर पहुंच गया। कार्रवाई देख रानी कानून की दुहाई देते हुए विरोध करने लगी, लेकिन सीएसपी मीणा,टीआई तरूण कुरील, विक्रम चौहान,महिला के आगें उसकी एक न चली और जेसीबी से उसका मकान ढहाने के साथ निगम अधिकारियों ने पीएम आवास योजना में दिया मकान भी वापस ले लिया।
नकबजन का मकान बचा,कब्जा छूटा
शांतिनगर निवासी भैरू उर्फ रितेश पिता हुकुमचंद मालवीय (26) आदतन अपराधी है। उस पर गुंडागर्दी के 14 केस है। अपराधिक रिकार्ड के साथ अवैध मकान भी होने का पता चलने पर निगम अमला पुलिस टीम के साथ गया और जेसीबी से मकान ध्वस्त कर दिया। वहीं नीलगंगा चौराहा निवासी राजेश उर्फ प्यारे मोहन उर्फ प्यारेलाल पिता कैलाश (35) पर नकबजनी के 12 प्रकरण है। प्रतिबंधात्मक कार्रवाई के बाद भी वह बाज नहीं आ रहा था। नतीजतन टीम उसका मकान तोडऩे गई,लेकिन वैध होने से मकान बच गया, लेकिन निगम ने उसके अतिक्रमण पर जेसीबी चला दी।