दो दिन के लिए महाकाल दर्शन व्यवस्था में बदलाव
उज्जैन, अग्निपथ। कई लोग नए साल की शुरुआत लोग भगवान के आशीर्वाद से करते हैं। हर साल उज्जैन के महाकाल मंदिर में लाखों श्रद्धालु पहुंचते हैं। इस बार भी रविवार-सोमवार को दो दिन में 6 लाख श्रद्धालुओं के पहुंचने की उम्मीद है। इसी को देखते हुए दर्शन व्यवस्था में बदलाव किया गया है, जिससे श्रद्धालुओं को महाकाल के दर्शनों में परेशानी नहीं आए। महाकाल मंदिर के प्रशासक संदीप सोनी ने बताया कि रविवार-सोमवार को दो दिन में 6 लाख से अधिक श्रद्धालुओं के आने की उम्मीद है। लड्डू प्रसादी के लिए भी डबल डिमांड दी हुई है।
गणेश मंडपम से दर्शन मिलेंगे
31 दिसंबर यानि शनिवार और 1 जनवरी को रविवार होने से छुट्?टी रहेगी। भीड़ को देखते हुए भक्तों की लाइन त्रिवेणी संग्रहालय से लगेगी, जो नंदी द्वार होते हुए बेरिकेटिंग के माध्यम से मानसरोवर तक पहुचेगी। यहीं कतार गणेश मंडपम तक जाएगी। दर्शनों के बाद भक्त महाकाल लोक में बने पिनाकी द्वार से बाहर निकलेंगे। मंदिर प्रशासक सोनी ने बताया कि लाइन में लगे श्रद्धालुओं के लिए पीने के पानी के इंतजाम के साथ ये भी प्लान है कि सभी भक्त गणेश मंडपम से भगवान महाकाल के दर्शन कर पाएंगे।
बड़ा गणेश से एंट्री बंद, प्रोटोकॉल का गेट नंबर चार से प्रवेश
महाकाल लोक की ओर से ही भक्तों को एंट्री मिल पाएगी। बड़ा गणेश और प्रशासक ऑफिस की ओर से एंट्री नहीं होगी। इसके अलावा, वीआईपी बेगमबाग होते हुए भारत माता मंदिर और फिर प्रशासक कार्यालय के सामने से प्रवेश करेंगे। 250 रुपए की शीघ्र दर्शन की रसीद लेने वाले भक्त महाकाल थाने के पीछे से एंट्री कर बड़े गणेश के पास गली से गेट नंबर चार से एंट्री लेंगे। मंदिर के गेट नंबर 4 से मीडिया पुजारी और 250 शीघ्र दर्शन के लिए प्रवेश रहेगा।
भक्तों के लिए रहेगी व्यवस्था
दो दिन में भक्तों को पीने के पानी और टॉयलेट की व्यवस्था के साथ जूते रखने की व्यवस्था के लिए अलग काउंटर बनाए गए हैं। 10 हजार थैली वाला वाला जूता काउंटर पार्किंग पर बनाया गया है। भक्तों की सहायता के लिए 10 पुलिस सहायता केंद्र भी बनाए गए हैं। इसमें पुलिस के साथ मंदिर प्रशासन के कर्मचारी भी तैनात रहेंगे। इसके लिए अतिरिक्त कर्मचारियों की ड्यूटी भी लगाई गई है।
लड्डू प्रसादी के लिए नए काउंटर
मंदिर प्रशासक संदीप सोनी ने बताया कि अमूमन भीड़ अधिक होने पर 45 क्विंटल लड्डू प्रतिदिन खप जाते हैं, लेकिन नए साल पर 70 क्विंटल लड्डू प्रसादी प्रतिदिन के हिसाब से ऑर्डर किया है। दो दिन भारी भीड़ होने की संभावना को देखते हुए मंदिर परिसर का प्रसाद काउंटर को बंद रहेगा। सप्तऋषि के पास दो और नंदी द्वार समेत पार्किंग पर भी नए प्रसादी काउंटर खोले जा रहे हैं।
ड्रोन से नजर 850 पुलिसकर्मी करेंगे सुरक्षा
एसएसपी सत्येंद्र शुक्ल ने बताया कि व्यवस्था 31 दिसंबर से 2 जनवरी की सुबह तक रहेगी। कुल 500 पुलिसकर्मी व्यवस्था में और मंदिर की सुरक्षा में 350 पुलिस कर्मियों को लगाया गया है। मंदिर समेत आसपास क्षेत्र के ष्टष्टञ्जङ्क व ड्रोन से खास निगरानी रखी जा रही है।
ऐसी रहेगी पार्किंग व्यवस्था
श्रद्धालुओं की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए बड़ी संख्या में दर्शनार्थी महाकाल मंदिर में पहुचेंगे। ऐसे में देवास रोड, इंदौर रोड से आने वाले दर्शनार्थी अपने वाहन हरि फाटक ब्रिज से लेफ्ट टर्न लेने के बाद वाहन कर्क राज पार्किंग में खड़े करेंगे। वहां से वे फैसिलिटी सेंटर के पास त्रिवेणी संग्रहालय पर जूता, मोबाइल बैग रख पाएंगे। इसी तरह, बडऩगर मार्ग व नीमच रतलाम मार्ग से आने वाले दर्शनार्थी कार्तिक मेला ग्राउंड में वाहन पार्क कर त्रिवेणी संग्रहालय से महाकाल लोक के नंदी द्वार से होते हुए मानसरोवर द्वार से बाबा के दर्शन को अंदर जाएंगे।
5 जनवरी तक गर्भगृह में प्रवेश बंद
माना जा रहा है कि मंदिर में भीड़ का दवाब 22 दिसंबर से नए साल 1 जनवरी तक लगातार जारी रहेगा। मंदिर प्रबंध समिति की बैठक में 24 दिसंबर से 5 जनवरी 16 दिन तक गर्भगृह में प्रवेश बंद रखने का निर्णय किया गया है। इस दौरान, केवल मंदिर के पंडे-पुजारी ही गर्भगृह में प्रवेश कर सकेंगे। वहीं, अन्य दर्शनार्थी बेरिकेट्स से दर्शन लाभ ले सकेंगे।
दो दिन ऑनलाइन भस्म आरती बुकिंग ब्लॉक
साल के अंतिम दिनों में मंदिर प्रबंध समिति द्वारा इस साल भी ऑनलाइन होने वाली भस्म आरती की अनुमति 31 दिसंबर और 1 जनवरी के लिए ब्लॉक कर दी है। दिसंबर में साल के अंतिम दिन और नए साल के पहले दिन अधिक संख्या में दर्शनार्थी महाकाल का आशीर्वाद लेने पहुंचते हैं।