ब्रेकअप से नाराज प्रेमी ने प्रेमिका को मारा चाकू, युवती की हालत गंभीर

03
धार, अग्निपथ। शहर के दिलावरा रोड पर एक युवती पर जानलेवा हमला करने का मामला सामने आया है। सरफिरे प्रेमी ने युवती के घर में घुसकर उस पर चाकू से हमला कर दिया। बताया जा रहा है कि ब्रेकअप के बाद दोनों में किसी बात को लेकर विवाद हुआ था। युवती को घायल अवस्था में परिजन जिला अस्पताल लेकर पहुंचे। लेकिन युवती की हालत गंभीर बताई जा रही है।

जानकारी के अनुसार युवती निवासी दिलावर रोड पर क्षेत्र के ही युवक लखन परमार द्वारा चाकू से हमला कर दिया गया। युवती पर आरोपी लखन ने गले पेट में वार किया। इस कारण युवती को गंभीर चोट आई है। बताया जा रहा है कि युवती की हालत गंभीर है। जिला अस्पताल से डॉक्टरों की टीम ने इंदौर रेफर किया है। इधर घटना के बाद परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है।

युवती के भाई ने बताया कि दोनों के बीच प्रेम संबंध था। लेकिन कुछ और पहले ही दोनों का ब्रेकअप हो गया। इसी बात को लेकर लखन द्वारा दबाव बनाया जा रहा था। शनिवार को दोपहर में लखन अचानक घर आया और बहन पर चाकू से हमला कर दिया। बहन को गले व पेट में गहरी चोट आई है। वही अभी हालत नाजुक है।

बता दें कि यह शहर की सनसनीखेज वारदात है जो कोतवाली थाना क्षेत्र के दिलावरा मार्ग स्थित एक मकान की है जहां रहने वाले युवती पर एक युवक ने घर में घुसकर चाकू से हमला कर दिया। आरोपी युवक का नाम लखन लाल परमार बताया गया है जो फरार है। घायल लडक़ी की मां के मुताबिक वो घर में ही थीं तभी लडक़ी की चीखने की आवाज आई तो वो भागकर उसके कमरे में पहुंची।

कमरे में चारों तरफ खून बिखरा हुआ था तो और लखन के हाथ में चाकू था वो भाग रहा था मैंने उसका पीछा किया लेकिन उसे पकड़ नहीं पाई। उन्होंने बताया कि लखन बेटी को परेशान करता था पहले भी एक बार उसे समझाया था कि घर के आसपास मत दिखना जिसके बाद कुछ महीनों तक वो नजर नहीं आया और अब बेटी की जान लेने की कोशिश की।

मौत से लड़ रही युवती

आरोपी लखन ने युवती के गले पर चाकू से हमला किया है। जिससे युवती की गर्दन में गंभीर चोट आई है और उसे गंभीर हालत में इंदौर रेफर किया गया है। मौके पर पहुंचे सीएसपी देवेंद्र धुर्वे ने बताया कि लडक़ी का नाम निकिता कन्हैया लाल है जिस पर लखन पिता गिरधारी लाल परमार ने चाकू से गले पर जानलेवा हमला है। गंभीर अवस्था घायल को धार के जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया था अभी उसे डॉक्टर की टीम के द्वारा इंदौर रेफर कर दिया गया है। प्रथम दृष्टया प्रेम प्रसंग का मामला प्रतीत हो रहा है पुलिस के द्वारा टीम बनाकर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। लडकी अभी गंभीर है तो आईपीसी की धारा 307 की धारा में प्रकरण पंजीबद्ध किया है।

Next Post

महाकाल मंदिरः 1 लाख पर सिमट गई भीड़

Sat Dec 31 , 2022
साल के आखिरी दिन अनुमान से कम पहुंचे दर्शनार्थी, ५ लाख के मान से की थी व्यवस्था उज्जैन, अग्निपथ। श्री महाकालेश्वर ज्योतिर्लिंग में शनिवार थर्टी फस्र्ट को अनुमान से कम दर्शनार्थी भगवान महाकाल के दरबार में पहुंचे। हालत यह थी कि आम दिनों की ही भांति दर्शन चल रहे थे। […]