उज्जैन, अग्निपथ। छठी नेशनल गेम गतका फैडरेशन आफ इंडिया के खिलाडिय़ों ने इतिहास रचा। जिसमें उज्जैन के खिलाड़ीयों ने 16 सिल्वर मैडल और 23 ब्राउंज मैडल जीते। उज्जैन से दूसरी बार नेशनल गेम में खिलाड़ी शामिल हुए ओर मध्यप्रदेश में सबसे ज्यादा मेडल जीते।
बच्चों ने बाल विजय अखाड़े के गुरु जीवन गुरु तिवारी एवं संचालक कोच पुरुषोत्तम गुरु (काका) के मार्गदर्शन में बच्चों को ऐतिहासिक जीत हांसिल हुई। साथ ही मध्यप्रदेश महिला कोच ललिता तिवारी की मेहनत रंग लाई। इसी के साथ उज्जैन शहर के बच्चों को सबसे बड़ी ऐतिहासिक सफलता मिली जिसमें 2 बच्चीयां भूमिका मालवीय, माधुरी पंवार का खेलो इंडिया यूथ गेम्स में सिलेक्शन हुआ।
रेल्वे स्टेशन पर खिलाडिय़ों के उज्जैन आगमन पर कोच पुरुषोत्तम तिवारी और महिला कोच ललिता तिवारी का एवं विजय हुए खिलाडिय़ों का पुष्प वर्षा कर पुष्प माला एवं ढोल नगाड़े के साथ भव्य स्वागत किया गया। स्वागत करने वालों में पूर्व एमआईसी सदस्य मांगीलाल कड़ेल, सुशील वास पार्षद वार्ड 24, घनश्याम गौड़ पार्षद प्रतिनिधि वार्ड 4, बीजेपी के वरिष्ठ नेता समाजिक कार्यकर्ता मुस्तफा ए पीठा वाला, शब्बीर सकरू वाला, समीर किलेदार एवं बाल अखाड़े के संचालक पदमसिंह पवार के साथ सभी विजय बच्चो के पालकों को भी बधाई शुभकामनाओ के साथ सभी का भव्य स्वागत किया।
इस अवसर पर बाल विजय अखाड़े के कोच (संचालक) पुरूषोत्तम तिवारी ने कहा कि हमारे सेंटर की उज्जैन की बेटीयां अंतरराष्ट्रीय लेवल तक पहुंचे ऐसी बाबा महकाल से हम सभी को आशीर्वाद प्राप्त हो मध्य प्रदेश में होने वाला खेलो इंडिया यूथ गेम्स में हमारे बच्चो को अच्छी सफलता मिले व हमारे उज्जैन नगर का नाम विश्व में रोशन करें।
उज्जैन आगमन पर सभी विजय खिलाडिय़ों को उज्जैन जिला गतका खेल संघ के सभी पदाधिकारीयों सहित वासुदेव केसवानी, पदमसिंह परीहार, कैलाश यादव, मोहन धाकड़ विश्वामित्र अवार्डी, मुन्नालाल मामोडिय़ा विक्रम अवार्डी, गजेंद्र सकलेचा पूर्व पार्षद, राहुल बारोड़, मुकेश वाघले आदि ने बधाई के साथ शुभकामनाएं प्रेषित की।