भस्मारती निरीक्षक ने कम्प्यूटर आपरेटर की जमकर ली क्लॉस

शराब की दुर्गंध आने पर उतारी लू, ड्यूटी से घर वापस भेजा

उज्जैन,अग्निपथ। श्री महाकालेश्वर ज्योतिर्लिंग में थर्टी फस्र्ट की सुबह-सुबह कम्प्यूटर आपरेटर को भस्मारती निरीक्षक ने थप्पड़ जड़ दिये। दोनों में जमकर जूतम पैजार हुई। कम्प्यूटर आपरेटर अपने आपे में नहीं था। उसके मुंह से शराब की दुर्गंध आ रही थी। उसकी भेंट भस्मारती निरीक्षक से हो गई। विवाद करने पर थप्पड़ों की बौछार हो गई।

सुबह 6.30 बजे के लगभग चार नंबर गेट पर मोबाइल जमा करने वाले काउंटर पर ड्यूटी करने वाला कम्प्यूटर ऑपरेटर पंकज थर्टी फस्र्ट की सुबह ड्यूटी करने आया हुआ था। उसने 10 नंबर गेट पर पंच लगाया और मंदिर परिसर से होकर आ रहा था। मंदिर परिसर बंद था। उसने गले में आईडी कार्ड में नहीं डाल रखा था। इतने में उसकी भेंट भस्मारती निरीक्षक उमेश पंड्या से हो गई। श्री पंड्या ने जब उससे परिचय पूछा तो दोनों में विवाद हो गया। उसके मुंह से शराब की दुर्गंध आई उन्होंने उसकी क्लास ले डाली। दोनों में जमकर मंदिर परिसर में विवाद हुआ और श्री पंड्या ने उसे तीन से चार थप्पड़ रसीद कर दिये। मामले की सूचना जब केएसएस कंपनी के सुपरवाइजर को लगी तो उसने पंकज को वापस घर भिजवा दिया।

नशे का प्रभाव सुबह तक

आऊटसोर्स से भर्ती कम्प्यूटर आपरेटर ड्यूटी पर आने के दौरान भी नशे में नजर आ रहा था। ऐसा प्रत्यक्षदर्शी बता रहे हैं। रात में पी गई शराब सुबह तक उतरी नहीं थी। ज्ञात रहे कि आऊटसोर्स से कम्प्यूटर ऑपरेटर सहित अन्य फैकल्टी की भर्ती का अधिकार केएसएस कंपनी को है।

Next Post

हिस्ट्रीशीटर के आलीशान मकान पर चली जेसीबी

Sat Dec 31 , 2022
फरार आरोपी के बाड़े भी ध्वस्त किए,उद्योग विभाग ने कारखाना करवाया जमींदोज उज्जैन,अग्निपथ। एंटी माफिया मुहिम के तहत साल के अंतिम दिन भी दो बदमाशों की संपत्ति को नेस्तानाबूत किया गया। पहले नीलगंगा क्षेत्र के आदतन बदमाश के दो मंजिला आलीशान मकान पर जेसीबी चली फिर फरार आरोपी के बाड़ों […]