उज्जैन, अग्निपथ। शहर में हो रहे बेतरतीब एवं अतिक्रमणो को किसी भी राजनैतिक दबाव में छोडे नही इन पर त्वरित कार्यवाही की जाना चाहिए। इससे भविष्य में अवैध निर्माण एवं अतिक्रमण नही होगे।
यह निर्देश भवन अधिकारियों एवं भवन निरीक्षकों की नगर निगम मुख्यालय में आयोजित एक महत्वपूर्ण बैठक में महापौर मुकेश टटवाल ने दिये। आपने कहा कि भवन अनुज्ञा को लेकर प्रतिदिन शिकायते प्राप्त होती है भविष्य में कोई शिकायत नही आये इस हेतु सभी अधिकारी अब तक जो भी भवन अनुज्ञा के आवेदन प्राप्त हुए है किस दिनांक से कितने आवेदन प्राप्त हुए है, संज्ञान मे लाये।
महापौर टटवाल ने कहा कि देखने मे आ रहा है कि छोटे लोगो पर कार्यवाही हो रही है और बडे प्रभावशाली लोग बच रहे है। इसी प्रकार फ्रीगंज क्षैत्र व अन्य क्षैत्रों मे जहॉ भी र्पोच मे अतिक्रमण है उसे तत्काल हटाया जाये आपने समस्त भवन अधिकारियो एवं भवन निरीक्षकों को निर्देशित किया कि यदि आपके ऊपर किसी भी प्रकार का दबाव आ रहा है तो मेरे संज्ञान मे अवश्य लाये व त्वरित कार्यवाही करे। भवन अधिकारियों एवं निरीक्षकों ने बताया कि इसमे सबसे ज्यादा बदमाशी कंसल्टेंट करता है इस पर महापौर ने कहा कि जो कंसल्टेट ऐसा करता है उसे संज्ञान में लाकर चिन्हित कर उनके विरूद्ध लायसेंस निरस्त करने की कार्यवाही प्रचलित की जाये।
बैठक में उपस्थित एम.आई.सी. सदस्य रजत मेहता ने कहा कि कोई जनप्रतिनिधि किसी भवन अनुज्ञा के लिए अनुसंशा करता है तो उसमे क्यूरी कर दी जाती है ऐसा नही होना चाहिये जन प्रतिनिधि गलत कार्य नही करवायेगा। एक प्रकरण आदर्श नगर का फर्जी अनुज्ञा का भी संज्ञान में आया जिस पर विस्तृत चर्चा कर उचित कार्यवाही के निर्देश दिए।
महापौर टटवाल ने कहा कि सिंहस्थ क्षैत्र मे किसी भी प्रकार का निर्माण बर्दास्त नही किया जायेगा। भविष्य में सिंहस्थ क्षैत्र मे अगर निर्माण होगा उसकी जिम्मेदारी सम्बंधित भवन अधिकारी की होगी। इसीप्रकार शहर मे कही भी बगैर मानचित्र स्वीकृति के कोई निर्माण कार्य भी स्वीकार्य नही किये जायेगे। सिंहस्थ क्षैत्र में निर्माण ना हो इस हेतु रजिस्ट्रार को भी पत्र लिखा गया है। बैठक में झोनल अधिकारी हर्ष जैन, सहायक यंत्री साहिल मैदावाला, उपयंत्रि सौम्या चतुर्वेदी, अभिलाषा चौरषिया, संगीता पवार, मुकुल मेश्राम, जी.पी. धेरिया उपस्थित थे।