इंस्ट्राग्राम पर नकली पिस्टल के साथ फोटो पोस्ट कर लिखा शहर के बादशाह हम

उज्जैन,अग्निपथ। सोश्यल मीडिया पर अर्नगल पोस्ट भारी पड़ सकती है। पंवासा पुलिस ने लाईटर वाली पिस्टल के साथ धमकी देते हुए इंस्ट्राग्राम पर पोस्ट डालने वाले युवक को चाकू के साथ गिर तार किया है।

मक्सीरोड़ स्थित पंवासा स्थित मल्टी के पास रहने वाले संदीप उर्फ बादशाह (23) के पिता शिवनारायण नाईक पंचर की दुकान चलाते है। लेकिन संदीप ने झांकीबाजी के चक्कर में लाईटर वाली पिस्टल के साथ इंस्ट्राग्राम पर पोस्ट कर दिया कि शहर के बादशाह हम है। धमकी भरी पोस्ट का पता चलते ही सोमवार दोपहर पंवासा पुलिस ने उसे खोजकर तलाशी ली तो कमर में खटकेदार चाकू मिल गया।

टीआई गजेंद्र पचौरिया ने बताया कि संदीप के खिलाफ आ र्स एक्ट के तहत कार्रवाई की है। उसे मंगलवार को कोर्ट में पेश करेंगे। उल्लेखनीय हे कि पूर्व में पुलिस ने सोश्यल मीडिया पर धमकी भरी पोस्ट लिखने वालों के खिलाफ कार्रवाई की है।

मामले दर्ज करने का पुलिस ने खोला खाता

उज्जैन। नए वर्ष की शुरूआत हो चुकी है। पुलिस ने मामले दर्ज करने का खाता खोल दिया है। दिसंबर माह में पेंडिंग केसों का निराकरण किया जा रहा था। जिसके चलते शिकायती आवेदन लिये जा रहे थे।

2022 के दिसंबर माह में पुलिस पर पुराने मामलों का निराकरण करने का काफी दबाव बढ़ जाता है। दिसंबर के अंतिम 2 सप्ताह में गंभीर मामलों में केस दर्ज किये जा रहे थे। शेष मामलों में जांच शिकायती आवेदन लेकर जांच का आश्वासन दिया जा रहा था। अब नया वर्ष शुरू हो चुका है। पुलिस ने पुराने मामलों में प्रकरण दर्ज कराना शुरू कर दिये है।

सोमवार को माधवनगर पुलिस ने 25 दिसंबर को रविन्द्र नगर में रहने वाले शैतान रावत पिता शिवदयालसिंह की घर के बाहर से चोरी हुई बाइक क्रमांक एमपी 13 ईआर 3892 के मामले में केस दर्ज किया।

महाकाल पुलिस ने भी सात दिन बाद कार्तिक चौक शीतला माता की गली में रहने वाले शिव यादव की घर के बाहर से चोरी हुई बाइक क्रमांक एमपी 13 एफयू 4153 और नानाखेड़ा ने 31 दिसंबर को कॉसमास माल के बाहर से राजेन्द्र भावसार निवासी राजीवनगर की बाइक क्रमांक एमपी 13 डी व्हाय 9441 के मामले में चोरी का प्रकरण दर्ज किया है।

भैरवगढ़ पुलिस ने ग्राम हरिगढ़ में रहने वाले लोकेश चौधरी के खेत से ट्रेक्टर निकाल कर गेहूं की फसल को नुकसान पहुंचाने और गाली-गलौच कर मारपीट के मामले में प्रकरण दर्ज कर जांच शुरू की है। जिले के अन्य थानों में घटना-दुर्घटना, विवाद, चोरी के प्रकरण दर्ज किये जाने का काम शुरू कर दिया गया है।

Next Post

नववर्ष पर महाकाल में रिकार्ड 42 लाख की आय

Mon Jan 2 , 2023
लड्डू प्रसाद से 25 लाख तो शीघ्र दर्शन टिकट से मात्र 3 घंटे में 17 लाख मिले उज्जैन, अग्निपथ। विश्व प्रसिद्ध श्री महाकालेश्वर मंदिर में नए साल के पहले दिन उमड़े लाखों श्रद्धालु ने एक ही दिन में दर्शन करने के सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए। वहीं बाबा महाकाल के खजाने […]
महाकालेश्वर मंदिर shikhar