सराफा व्यापारी से 25 लाख से ज्यादा की लूट, भागते वक्त आभूषण का बैग लेकर कुएं में गिरा बदमाश

अन्य आरोपियों की तलाश

धार/सरदारपुर, अग्निपथ। जिले के राजगढ़ थाना क्षेत्र में रविवार रात को सोने-चांदी के थोक व्यापारियों से लूट का मामला सामने आया। बदमाशों ने व्यापारी की कार को टक्कर मारी और बाद में आंखों में मिर्ची झोककर आभूषण व 25 लाख रुपए नकदी लेकर भाग गए। खास बात यह रही कि आभूषणों से भरा बैग लेकर भाग रहा एक बदमाश कुएं में गिर गया। जिसको पुलिस ने बाहर निकलकर आभूषणों से भरा बैग जब्त किया है। इधर, अन्य आरोपी फरार हैं। मामले को लेकर पुलिस द्वारा प्रकरण दर्ज कर कार्रवाई प्रारंभ कर दी है।

पुलिस के मुताबिक फरियादी बिचलावास रतलाम निवासी चंद्रप्रकाश कटारिया ने बताया कि अपने लडक़े अभिषेक के साथ सोने के तैयार आभूषण जिनका वजन करीब 2200 ग्राम लेकर राजगढ बाजार व्यापार करने आया था। जिसमें से करीब 500 ग्राम सोने के आभूषण राजगढ़ बेच दिए थे। वहीं राजगढ़ से 154 ग्राम सोने की डली एवं 16 किलो 500 ग्राम चांदी एवं बेचे हुए आभूषण के एवज में करीब 25 लाख रुपये नगदी लेकर रविवार शाम करीब साढ़े छह बजे रतलाम के लिए कार में सवार होकर निकले थे। करीब सात बजे बोदली-जौलाना मार्ग पर सामने से एक चार पहिया वाहन से बदमाशों द्वारा टक्कर मारी गई। जिससे व्यापारियों की कार पलटी खाकर रोड से नीचे उतर गई।

इतने में दो बाइक पर सवार करीब चार बदमाश वहां आए और व्यापारियों की आंखों में मिर्ची का पाउडर डाल दिया। व्यापारियों से मारपीट की। एवं कार में रखे तीनों झोले लेकर भाग गए। इस दौरान एक बदमाश ने फायर भी किया था। राहगीरों ने पुलिस की सूचना दी। बैग लेकर भागते समय एक बदमाश कुएं में गिर गया, जिसको बाहर निकाला गया। पूछताछ करने पर बदमाश ने दत्तीगांव के नजदीक टिमरीपाड़ा निवासी भूर जालमसिंह नाम बताया है। घटना के बाद व्यापारियों ने राजगढ़ निवासी परिचितों को सूचना दी। इसके बाद उन्हें एंबुलेंस की मदद से सरदारपुर इलाज के लिए लाया गया। पुलिस द्वारा फरार आरोपियों की तलाश की जा रही है।

भागने के दौरान गिरा कुएं में

सरदारपुर टीआई प्रदीप खन्ना के अनुसार घटना के दौरान बदमाशों ने एक हवाई फायर भी किया। इस दौरान अचानक कार पलटने को हादसा समझकर ग्रामीण बचाने के लिए कार की और दौडे। तभी बदमाशों ने कुछ लोगों को देखा व भागने लगे। इसी दौरान एक बदमाश समीप के कुएं में बैग सहित गिर गया, कुछ देर में ही रात्रि में पेट्रोलिंग कर रही पुलिस की गाड़ी भी मौके पर पहुंची तथा कुएं में से बदमाश को बाहर निकाला गया। हालांकि रात में ही पुलिस टीम सक्रिय हुई, किंतु सुबह तक पूरे क्षेत्र में तलाश के दौरान पुलिस टीम को अन्य बदमाश नहीं मिले।

ये आभूषण बरामद

पुलिस ने कुएं में गिरे बदमाश से जो आभूषण बरामद किये है उनमे झुमकी 23 जोड, 12 नग अंगुठी, 23 नग झुमकी, पेंडल 64 नग, हार 1 नग, मंगलसूत्र 1 नग, पेंडल बडे 2 नग, पैडल 1 छोटा, टॉप्स 6 जोड, पेंडल 8 नग बडे, पेंडल 59 नग छोटे, पाटली 9 जोड(18 नग), झुमकी 4 जोड, बाजूबंद 1 नग लटकन 1 नग, टॉप्स 3 जोड बरामद किये सभी आभूषण सोने के है। एसडीओपी रामसिंह मेडा के अनुसार सूचना पर रात में ही पुलिस टीम मौके पर पर पहुंची व बदमाश को कुएं से बाहर ग्रामीणों की मदद से निकाला गया। पुलिस ने कुछ आभूषण अभी बरामद कर लिए है। शेष आरोपियों की तलाश की जा रही हैं।

Next Post

पहले ही दिन सामने आ गए अध्यक्ष पद के 7 दावेदार

Mon Jan 2 , 2023
नगर निगम बिल्डर एसोसिएशन की चुनाव प्रक्रिया शुरू उज्जैन, अग्निपथ। नगर निगम के ठेकेदारों की एसोसिएशन में चुनाव की प्रक्रिया शुरू हो गई है। सोमवार को निर्वाचन कार्यक्रम घोषित होने के साथ ही अध्यक्ष पद के लिए 7 सदस्यों ने नामांकन फार्म ले लिए। मंगलवार को भी 2 से 3 […]
नगर निगम