सम्मेलन बुलाकर सीईओ नदारद, जिला पंचायत सदस्यों ने किया बहिष्कार

कलेक्टर को ज्ञापन सौंपकर जिला पंचायत की व्यवस्थाओं पर जताया आक्रोश

उज्जैन, अग्निपथ। जिला पंचायत में मंगलवार को अजीब स्थिति बन गई। जिला पंचायत की सीईओ अंकिता धाकरे ने साधारण सम्मेलन बुलाया और वे खुद ही इस सम्मेलन से नदारद रही। जिला पंचायत अध्यक्ष सहित अन्य सभी सदस्य काफी देर तक सीईओ का इंतजार करते रहे। निर्धारित समय के काफी देर बाद तक जब वे नहीं पहुंची तो सदस्यों ने सम्मेलन का बहिष्कार कर दिया। इसके बाद सभी एक साथ कलेक्टर आशीष सिंह के पास पहुंचे और जिला पंचायत सीईओ की कार्यप्रणाली की शिकायत की।

जिला पंचायत का साधारण सम्मेलन 19 दिसंबर को बुलाया गया था। तब विधानसभा चलने की वजह से इसे रद्द कर 3 जनवरी की नई तारीख तय की गई थी। 3 जनवरी मंगलवार दोपहर 1 बजे साधारण सम्मेलन का समय निर्धारित किया गया था। अध्यक्ष कमला कुंवर सहित कुल 21 में से 20 सदस्य तय समय पर पहुंच भी गए थे।

1 बजे का सम्मेलन था लेकिन 1.45 तक भी सीईओ अंकिता धाकरे नहीं पहुंची थी। इससे नाराज सभी सदस्य बैठक कक्ष से बाहर निकल आए और सम्मेलन का बहिष्कार कर दिया। इसके बाद अध्यक्ष कमला कुंवर अंतरसिंह बरडिया की अगुवाई में सभी सदस्य कलेक्टर आशीष सिंह से मुलाकत करने पहुंचे। इन्होंने कलेक्टर को बताया कि जिला पंचायत में सीईओ मनमानी पर उतारू है, वे जनप्रतिनिधियों को तवज्जो नहीं दे रही है। यही स्थितियां रही तो निर्वाचित बोर्ड काम कैसे करेगा। कलेक्टर ने इन्हें भरोसा दिलाया कि वे जिला पंचायत सीईओ से बात कर इस समस्या का निराकरण करवाएंगे।

Next Post

चायना डोर बेचने वाले के मकान पर चले हथौड़े, आज बापू नगर में कार्रवाई

Tue Jan 3 , 2023
विरोध करने पर सीएसपी ने उतारी पार्षद की लू उज्जैन,अग्निपथ। प्रतिबंधित चायना डोर बेचने वालों के खिलाफ पुलिस प्रशासन ने पहली बार स त कार्रवाई शुरू कर दी है। इसका प्रत्यक्ष प्रमाण मंगलवार को श्रीराम नगर में देखने को मिला। यहां चायना डोर के साथ पकड़ाए युवक के मकान पर […]