क्यूआर कोड भेजकर निकाली राशि
उज्जैन,अग्निपथ। आगर रोड के एक व्यापारी को शातिर ठग ने अपना शिकार बना लिया। बदमाश ने टायर का पैमेंट करने के बहाने क्यूआर कोड देकर 53 हजार रुपए की ठगी की है। सोमवार को हुई घटना में चिमनगंज पुलिस जांच कर रही है।
बजरंग नगर निवासी हर्ष पिता नितेश जायसवाल की कृषि उपज मंडी के सामने जय महाकाल के नाम से टायर की दुकान है। सोमवार को अज्ञात व्यक्ति ने स्कार्पियों के चार टायर खरीदने के लिए उन्हें कॉल किया। सौदा हो जाने पर उसने टायर इंदौर रोड पर नागझिरी स्थित विद्या सागर स्कूल भेजने का कहा। बताया कि वह स्कूल में काम करता है। टायर लेकर वहीं पैमेंट कर देगा।
भरोसे में जायसवाल ने ऑटो में टायर भेज चालक से रुपए लाने का कहा। वहां पहुंचने पर जायसवाल ने कॉल किया तो बताया वह स्कूल का गेट पास बनवा रहा है। पैमेंट के लिए क्यूआर कोड भेजा है। 1 रुपए डाले। दो बार क्यूआर कोड भेजने के बाद तीसरी बार क्यूआर कोड से जायसवाल के खाते से 9 हजार फिर 22-22 हजार रुपए दो बार में निकाल लिए। रुपए विड्रा का मैसेज आने पर जायसवाल को ठगी का पता चला। एसआई करण कुंवाल ने बताया किजायसवाल ने आवेदन दिया है,जांच कर आगे कार्रवाई करेंगे।