एसपी ने कहा- हम क्या करें, कांग्रेस नेत्री ने करवा दिया चक्काजाम

पुराने शहर में बदहाल यातायात व्यवस्था, आंदोलन हुआ तो ताबड़तोड़ बुलाई क्रेन

उज्जैन, अग्निपथ। पुराने शहर के गोपाल मंदिर, छत्रीचौक, ढाबारोड़ वाले इलाके में बदहाल हो चुकी यातायात व्यवस्था को दुरूस्त कराने के लिए मंगलवार की दोपहर कांग्रेस नेत्री माया त्रिवेदी की अगुवाई में चक्काजाम किया गया। करीब 2 घंटे तक कांग्रेस के कार्यकर्ता बीच चौराहे पर सडक़ पर ही बैठे रहे। इस आंदोलन के दौरान सीएसपी ओ.पी. मिश्रा बात करने पहुंचे, उन्होंने ताबड़तोड़ क्रेन बुलवाई और यातायात को दुरूस्त कराना शुरू किया।

महाकाल लोक के निर्माण के बाद उज्जैन में बाहरी श्रद्धालुओं की संख्या तेजी से बढ़ी है। श्रद्धालुओं की संख्या बढऩे के साथ ही यातायात पुलिस की चुनौतियां भी बढ़ी है। बाहरी श्रद्धालुओं के वाहन भी शहर के भीतरी व्यस्त इलाको तक आने लगे है, इस वजह से गोपाल मंदिर, पटनी बाजार, ढाबारोड़, छत्रीचौक, कंठाल, दौलतगंज जैसे बाजारों में दिनभर जाम लगने की स्थितियां बन रही है।

यातायात व्यवस्था में जरूरी सुधार के लिए मंगलवार सुबह कांग्रेस नेत्री माया राजेश त्रिवेदी और कांग्रेस के ब्लाक अध्यक्ष मुजीब सुपारीवाला सहित अन्य कार्यकर्ता कंट्रोल रूम पर एसपी सत्येंद्र कुमार शुक्ला से मिलने पहुंचे। बातचीत के दौरान एसपी ने जवाब दे दिया कि इसमें हम क्या कर सकते है, आप नगर निगम जाईए।

कांग्रेस का प्रतिनिधि मंडल नगर निगम पहुंचा तो यहां आयुक्त रोशन कुमार सिंह ने भी इनसे मुलाकात नहीं की और सहायक आयुक्त पूजा गोयल को ज्ञापन लेने भेज दिया। इससे नाराज कांग्रेस नेत्री माया त्रिवेदी और उनके समर्थक ढाबा रोड पर आए और यहां सडक़ पर बैठकर धरना शुरू कर दिया।

दोपहर करीब 3 बजे शुरू हुआ यह धरना शाम 5 बजे तक चला। सीएसपी ओ.पी. मिश्रा ने इनसे बात की। सीएसपी के आश्वासन पर यह धरना समाप्त हुआ। इस आंदोलन के तत्काल बाद सीएसपी ने यातायात पुलिस की क्रेन बुलवाई और ढाबारोड़ सहित पूरे इलाके का यातायात सुधरवाना शुरू किया।

शहर के भीतर तक बसें भी आ रही

कांग्रेस नेत्री माया त्रिवेदी ने बताया कि देश में जहां कही भी पर्यटकों की संख्या ज्यादा होती है, वहां पर्यटकों के वाहन उचित स्थान पर पार्क करवा दिए जाते है। पर्यटक लोक परिवहन वाहनों का इस्तेमाल करते है। उज्जैन में इसके विपरीत गोपाल मंदिर, छत्रीचौक जैसे सघन इलाको तक बसें भी आ रही है। यातायात पुलिस का यातायात सुधरवाने की तरफ ध्यान कम, केवल चालानी कार्यवाही की तरफ ज्यादा रहता है। इसी वजह से यह स्थितियां बन रही है।

Next Post

शराब तस्कर स्कार्पियो कार व 15 पैटी शराब सहित पुलिस गिरफ्त में

Tue Jan 3 , 2023
बडऩगर, अग्निपथ। बडऩगर पुलिस द्वारा बडऩगर-पीरझलार रोड पर अवैध रूप से स्कोर्पियो कार में ले जाई जा रही अंग्रेजी शराब जब्त की। पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार कर कार भी जब्ती में ली है। पुलिस अधीक्षक जिला उज्जैन सत्येन्द्र कुमार शुक्ल के निर्देशन में शराब तस्करी के संबंध मे […]