सोशल मीडिया जागरूकता से करें तो बच सकते हैं धोखाधड़ी से : एसपी सगर

कानड़ (गौरीशंकर सूर्यवंशी),  अग्निपथ। वर्तमान में इंटरनेट की आसान उपलब्धता व सोशल मीडिया के बढ़ते उपयोग से धोखाधड़ी के नए तरीके भी अपनाए जा रहे हैं। इस ऑनलाइन धोखाधड़ी से बचने का सबसे बड़ा रास्ता सिर्फ जागरूकता है। समय-समय पर पुलिस व अन्य संबंधित अथॉरिटी के निर्देशों को ध्यान में रखकर सोशल मीडिया का उपयोग करें।

यह हिदायत आगर (मालवा) जिले के पुलिस अधीक्षक राकेश सगर ने इस प्रतिनिधि से एक मुलाकात के दौरान पूछे प्रश्न में दी। इस संबंध में उन्होंने बताया कि आगर जिले में युवाओं को साइबर क्राइम के बारे में जानकारी देने के लिए जागरुकता कार्यक्रम चलाया। थानों में युवाओं की बैठक लेकर उन्हें साइबर क्राइम के संबंध में बताने के साथ करियर को लेकर भी जागरुक किया जा रहा है।

ऑनलाइन दुनिया में ये रखें ध्यान

एसपी सगर ने खासकर युवाओं से ऑनलाइन दुनिया में रहने के दौरान कुछ खास बात ध्यान रखने को कहा है जो इस प्रकार हैं:-

  • सोशल मीडिया पर अनजान लोगों की फ्रेंड रिक्वेस्ट स्वीकार न करें। अपने पिन/पासवर्ड आदि कभी भी किसी के साथ साझा न करें, और न ही कहीं लिखकर रखें।
  • अनजान नंबरों से आए वीडियो कॉल रिसीव न करें।ऑनलाइन चैट पर आपत्तिजनक/अंतरंग फोटो / वीडियो आदि साझा न करें।
  • अपने मोबाइल, कंप्यूटर आदि पर कभी भी अंतरंग/निजी फोटो / वीडियो आदि निर्मित न करें।
  • सोशल मीडिया पर किसी मित्र द्वारा मजबूरी बताकर पैसों की मांग करने पर तुरंत पैसे जमा न करें, पहले किसी अन्य विश्वसनीय माध्यम से पुष्टि कर लें।
  • किसी भी अनजान लिंक पर क्लिक न करें ।
  • ऑनलाइन मित्र से एकांत में अकेले मिलने न जाएं।
  • ऑनलाइन मित्र द्वारा भेजा गया महंगा गिफ्ट आदि प्राप्त करने के लालच में कस्टम ड्यूटी, एक्सचेंज चार्ज आदि के नाम पर कभी भी पैसा जमा न करें।
  • किसी व्यक्ति के कहने पर कोई एप्लीकेशन जैसे एनीडेस्क, टीम व्यूअर, क्विक सपोर्ट आदि अपनी डिवाइस पर इंस्टॉल न करें।
  • सोशल मीडिया पर प्राइवेसी सेटिंग के माध्यम से अपनी निजी जानकारियां छुपाकर रखें एवं प्रोफाइल लॉक रखें।
  • विश्वसनीय सोशल मीडिया प्लेटफार्म का उपयोग करें, ऑनलाइन डेटिंग साइट्स से दूर रहें।
  • ईमेल आईडी, सोशल मीडिया प्रोफाइल्स, ई वॉलेट्स, नेटबँकिंग आदि के पासवर्ड मजबूत रखें एवं नियमित अंतराल पर बदलते रहें।
  • टू-स्टेप वेरिफिकेशन या टू-फैक्टर ऑथेंटिकेशन चालू रखें।
  • ऑनलाइन लॉटरी / केबीसी, कैशबैक, जॉब, लोन, बीमा, शॉपिंग ऑफर्स आदि प्रलोभनों से सावधान रहें।
  • वैवाहिक धोखाधड़ी से सावधान रहें। मेट्रोमोनियल साइट्स पर प्रोफाइल में दी गई जानकारियों को विश्वसनीय सूत्रों से सत्यापित करलें ।
  • ऑनलाइन शॉपिंग के लिए मान्यता प्राप्त ई-कॉमर्स वेबसाइट्स, एप्स का ही प्रयोग करें।
  • इलेक्ट्रॉनिक गेजेट्स में खराबी आने पर, विश्वसनीय व्यक्ति से अपने सामने रिपेयर कराएं।
  • पुराने इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस बेचने से पूर्व मेमोरी का डाटा वाइप कर फैक्ट्री रिसेट करें, जिससे कोई आपका निजी डाटा रिकवर न कर सके।

कस्टमर केयर का नंबर गुगल पर सर्च न करें

किसी संस्थान, कंपनी का कस्टमर केयर संपर्क की जानकारी के लिए उनकी आधिकारिक वेबसाइट्स, एप्स का प्रयोग करें, गूगल या किसी अन्य सर्च इंजन पर न खोजें।

Next Post

ठंड का कहर ना अंदर चैन न बाहर

Thu Jan 5 , 2023
03 नए साल में धार में कडक़ड़ाती ठंड और शीतलहर का सितम बढ़ा धार, अग्निपथ। नए साल की शुरुआत के साथ ही ठंड ने भी जिले में दस्तक दे दी है। 31 दिसंबर की रात से ही ठंड ने तेवर दिखाना शुरू कर दिया। इस दौरान ठंड का प्रकोप रात […]

Breaking News