15 सौ रुपए की रसीद पर जा सकेंगे दो श्रद्धालु
उज्जैन, अग्निपथ। विश्व प्रसिद्ध श्री महाकालेश्वर मंदिर के गर्भगृह में आम लोगों के प्रवेश को लेकर मंदिर समिति ने 24 दिसंबर से 5 जनवरी तक प्रतिबंध लगाया था। 14 दिन बाद अब यह प्रतिबंध शुक्रवार 6 जनवरी से हट जाएगा। मंदिर समिति के नियमों के अनुसार 15 सौ रुपए की टिकट पर 2 श्रद्धालु गर्भगृह में जलाभिषेक कर सकेंगे।
श्री महाकालेश्वर मंदिर प्रबंध समिति की बैठक में साल के अंतिम दिनों और नए वर्ष के पहले सप्ताह तक श्रद्धालुओं की अधिक भीड़ होने के कारण 24 दिसंबर से 5 जनवरी तक गर्भगृह में सभी लोगों का प्रवेश बंद किया था। प्रतिबंध के दौरान केवल पुजारी-पुरोहित को ही गर्भगृह में जाने की अनुमति थी।
इधर नए वर्ष के पहले सप्ताह में बाहर के श्रद्धालुओं की भीड़ का फ्लो कम हो गया है। ऐसे में अब मंदिर समिति शुक्रवार से सामान्य श्रद्धालुओं के लिए गर्भगृह में वापस प्रवेश शुरू करने जा रही है। गर्भगृह में प्रवेश के लिए नियम पूर्व अनुसार ही रहेगें जिसमें 2 श्रद्धालुओं को ड्रेस कोड के साथ 15 सौ रुपए की टिकट लेने पर प्रवेश दिया जाएगा।
इन्वेस्टर मीट के अतिथियों को सुविधा से हो दर्शन
इंदौर में होने वाली इन्वेस्टर मीट में आने वाले देश-विदेश के अतिथि उज्जैन में भी भगवान महाकाल के दर्शन करने के साथ ही श्री महाकाल लोक का अवलोकन भी करेंगे। शासन से निर्देश मिलने के बाद कलेक्टर आशीष सिंह ने भी श्री महाकालेश्वर मंदिर व श्री महाकाल लोक का निरीक्षण कर बाहर के अतिथियों को सुविधा पूर्वक दर्शन कराने के साथ ही श्री महाकाल लोक का अवलोकन कराने के लिए व्यवस्था करने के निर्देश दिए है। देश-विदेश के मेहमानों के लिए दर्शन के बाद श्री महाकाल लोक घुमने के लिए ई-कार्ट की व्यवस्था रहेगी। इसके लिए मंदिर प्रशासन द्वारा कर्मचारियों की ड्यूटी भी लगा रहा है।