मिलावटी और गैर गुणवत्ता वाला सामान रखने पर 7 लाख 80 हजार रूपए का जुर्माना लगा
उज्जैन, अग्निपथ। जिले में समय-समय पर की जाने वाली खाद्य सुरक्षा की जांच के दौरान जिन व्यापारियों के यहां से लिए गए सेंपल फेल हो गए है, उन पर अब कानूनी शिकंजा कस गया है। खाद्य सुरक्षा विभाग द्वारा प्रस्तुत प्रकरणों में एडीएम संतोष टेगौर ने 12 व्यापारियों से 7 लाख 80 हजार रूपए जुर्माना वसूलने के आदेश जारी किए है।
खाद्य प्रयोगशाला द्वारा नमूने अवमानक अथवा मिथ्याछाप घोषित किये जाने पर सम्बन्धित खाद्य कारोबारकर्ताओं के विरूद्ध खाद्य सुरक्षा एवं मानक अधिनियम-2006 के अन्तर्गत प्रकरण तैयार कर निर्णायक अधिकारी एडीएम के न्यायालय में प्रस्तुत किये गये थे। खाद्य सुरक्षा अधिकारियों द्वारा उपरोक्त न्यायालय में प्रस्तुत प्रकरणों में न्यायालय द्वारा सुनवाई कर न्याय निर्णयन अधिकारी एवं एडीएम संतोष टैगोर द्वारा आरोपी 12 खाद्य कारोबारकर्ताओं पर अधिनियम के अन्तर्गत 7 लाख 80 हजार रुपये का जुर्माना अधिरोपित किया गया है।
इन पर लगा जुर्माना
- जितेन्द्र सिंह पिता गोकुल सिंह सोलंकी बस स्टेण्ड महिदपुर रोड पर अवमानक मावा के निर्माण एवं विक्रय पर 50 हजार रुपए।
- दिनेश राठौर पिता हेमराज राठौर प्रभारी विक्रमादित्य होटल पर पनीर (लूज) का विक्रय एवं संग्रहण करने पर 50 हजार रुपए।
- जेठानन्द वाधवानी पिता रामचंद्र वाधवानी प्रभारी झूलेलाल बेकरी सिंधी कॉलोनी पर मिथ्याछाप डिवाइन मिल्क रस्क (पैक्ड) के विक्रय और संग्रहण पर 60 हजार रुपए।
- आशा तलरेजा प्रभारी जेबी फूड्स प्रोडक्ट सेक्टर ए सांवेर रोड इण्डस्ट्रीयल एरिया पर मिथ्याछाप डिवाइन मिल्क रस्क (पैक्ड) के विक्रय और संग्रहण पर एक लाख 50 हजार रुपए।
- मोईज खान पिता मोहम्मद हनीफ प्रभारी न्यू चांदनी बेकरी पर मिथ्याछाप न्यू चांदनी टोस्ट (पैक्ड) का निर्माण, विक्रय एवं संग्रहण करने पर 80 हजार रुपए।
- संदेश आंजना पिता बालूसिंह आंजना प्रभारी जय अंबे दूध डेयरी गधा पुलिया हनुमान नाका पर अवमानक मावा (लूज) का निर्माण, विक्रय और संग्रहण करने पर 30 हजार रुपए।
- राम मेवाड़ी पिता आत्माराम मेवाड़ी ड्रायवर गाड़ी (अमूल से अनुबंधित) और धर्मेंद्र पटेल प्रभारी मंडली अंश (अमूल से अनुबंधित) के द्वारा पंचामृत डेयरी परिसर ग्राम चंदेसरी देवास रोड पर अवमानक गाय एवं भैंस का मिश्रित दूध (लूज) के विक्रय और संग्रहण करने पर 50 हजार रुपए।
- जुगलकिशोर पिता हीरामन फर्म नवीन के नमकीन अंकपात मार्ग पर मिथ्याछाप नवीन के नमकीन (पैक्ड) के निर्माण, संग्रहण और विक्रय करने पर 50 हजार रुपए।
- जाकिर पिता फखरूद्दीन हुसैन फर्म भारत ट्रेडर्स न्यू सब्जी मार्केट पर अमानक लाल मिर्च पावडर (लूज) का संग्रहण और विक्रय करने पर 50 हजार रुपए।
- राकेश बाकलीवाल पिता राजमल बाकलीवाल फर्म बाकलीवाल ट्रेडर्स महिदपुर सिटी पर मिथ्याछाप एमजी कुकिंग ऑईल माइक्रो रिफाइंड पाम ऑईल (पैक्ड) के विक्रय और संग्रहण करने पर 60 हजार रुपए।
- लवीना पति भरत मनसुखानी फर्म स्नेहिल ओवरसीज जावरा पर मिथ्याछाप एमजी कुकिंग ऑईल माइक्रो रिफाइंड पाम ऑईल (पैक्ड) के विक्रय और संग्रहण करने पर एक लाख 50 हजार रुपए।