आयुक्त ने शुरु करवाई कबाड़ कांड की जाँच

नगर निगम

उज्जैन, अग्निपथ। नगर निगम में पिछले कई सालों से खराब स्थिति में पड़ी हुई मुद्रस (कबाड़) सामग्री को बेचे जाने के मामले में जाँच शुरू कर दी गई है। नगर निगम आयुक्त रोशनकुमारसिंह ने मामले की जांच के लिए एसडीएम उज्जैन शहर की अगुवाई में तीन लोगों की टीम गठित की है। इस टीम को निर्देशित किया गया है कि वे सात दिन में जाँच प्रक्रिया पूरी कर रिपोर्ट प्रस्तुत करें।

गौरतलब है कि नगर निगम में पड़ी मुद्रस सामग्री को बेचने के लिए एमएसटीसी संस्थान भोपाल द्वारा ई निविदा जारी की गई है जिसके अंतर्गत मध्यप्रदेश के अन्य नगर निगमों की सामग्रियां विक्रय की गईं। उज्जैन में कबाड़ को खरीदने का ठेका एमएम इंटरप्राईजेस गाजियाबाद को मिला है। कांग्रेस के उप नेता प्रतिपक्ष गब्बर कुवाल को कांग्रेस पार्षद दल के अन्य सदस्यों द्वारा इस मामले में भ्रष्टाचार की शिकायत की गई थी।

दावा किया गया कि नगर निगम उज्जैन के सीमाक्षेत्र में पड़ी करोड़ों रुपए कीमत मुद्रस (कबाड़) को महज 30 लाख रुपए में बेच दिया गया है। निविदा प्रक्रिया पर उठे सवालों के बाद आयुक्त रोशनकुमारसिंह ने एसडीएम शहर कल्याणी पांडे की अगुवाई में दल बनाया है। इस दल में लोक निर्माण विभाग के कार्यपालन यंत्री और नगर निगम की वर्कशॉप में पदस्थ सहायक यंत्री विजय गोयल सदस्य होंगे। यह जाँच दल शिकायतकर्ताओं के बयान दर्ज करने के साथ ही वस्तुस्थिति की जाँच करेगा और रिपोर्ट बनाएगा।

Next Post

महाकाल मंदिर के गर्भगृह में आज से होगा प्रवेश

Thu Jan 5 , 2023
15 सौ रुपए की रसीद पर जा सकेंगे दो श्रद्धालु उज्जैन, अग्निपथ। विश्व प्रसिद्ध श्री महाकालेश्वर मंदिर के गर्भगृह में आम लोगों के प्रवेश को लेकर मंदिर समिति ने 24 दिसंबर से 5 जनवरी तक प्रतिबंध लगाया था। 14 दिन बाद अब यह प्रतिबंध शुक्रवार 6 जनवरी से हट जाएगा। […]