सख्ती के बीच जुर्रत : बच्ची का गला कटने के अगले दिन व्यापारी भी लहूलुहान

चायना डोर की गलाकाट शुरू

उज्जैन, अग्निपथ। प्रतिबंध के बाद भी चायना डोर के घातक परिणाम समाने आ रहे है। गुरुवार शाम हरिफाटक ब्रिज पर बाइक सवार का गला कट गया। निजी अस्पताल में उपचार चल रहा है। एक छात्रा भी प्रतिबंधित डोर का शिकार हुई है।

चायना डोर कितनी घातक है इसका परिणाम पिछले वर्ष छात्रा की मौत के रूप में सामने आया था। प्रशासन डोर पर 1 दिसंबर को ही प्रतिबंध लगा चुका था। चायना डोर बेचने वालों के 2 मकान तोड़े जा चुके है। बावजूद घातक परिणाम सामने आ रहे है। बीती शाम 4 बजे के लगभग हरिफाटक ब्रिज पर बाइक से गुजर रहे मोइनुउद्दीन पिता वजीरउद्दीन (30) निवासी जानसापुरा का गला कट गया।

गंभीर घायल होने पर उसे कुछ लोग उपचार के लिये निजी अस्पताल लेकर पहुंचे। जहां उपचार चल रहा है। घटनाक्रम की जानकारी लगने पर मोइनुद्दीन के परिजन अस्पताल पहुंच गये थे। बताया जा रहा है कि मोइनुद्दीन भंगार का काम करता है। उसी सिलसिले में बेगमबाग जा रहा था।

5 वीं की छात्रा हुई थी घायल

मिल्कीपुरा में रहने वाला मोह मद गुलशेर कक्षा पांचवीं में पढऩे वाली अपनी बेटी साहिबा को निजातपुरा स्थित स्कूल से बाइक पर लेकर बुधवार शाम घर लौट रहा था, उसी दौरान चायना डोर छात्रा के गले पर आ गई। बेटी की चीख सुनकर पिता ने गाड़ी रोकी। गनीमत रही कि छात्रा मामूली घायल हुई। अन्यथा बड़ा हादसा हो जाता। डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद परिजनों के साथ घर भेजा है।

पांच सौ रुपये में बेच रहा था गट्टा

प्रतिबंध लगने के बाद से पुलिस चायना डोर की तलाश कर रही है। बुधवार रात 11 बजे पदमावती एवेन्यू में अंतरिक्ष गुप्ता नाम का युवक पांच सौ रुपये में चायना डोर का गट्टा बेच रहा था। सूचना मिलने पर पुलिस ने दबिश दी, उसके पास से 2 गट्टे बरामद किये गये है। पुलिस ने उसके खिलाफ धारा 188 का प्रकरण दर्ज किया है। चिमनगंज पुलिस अब तक नगरकोट, गांधीनगर और पदमावती एवेन्यू में चायना डोर बेचने और खरीदने वालों पर कार्रवाई की चुकी है।

सख्त कार्रवाई के निर्देश

मध्यप्रदेश के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने गुरुवार को चायनीज मांझा बेचने वालों के खिलाफ सख्त एक्शन के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा, चायनीज मांझा बेचने वालों के खिलाफ अब पुलिस पहले से ज्यादा कठोर कार्रवाई करेगी। रासुका के तहत एक्शन लिया जाएगा। मकर संक्रांति आने वाली है। अगर कोई चायनीज मांझा बेचने के बारे में भी सोचता है, तो वो संभल जाए।

चोरी-छिपे बेची जा रही डोर

शहर में प्रतिबंध लगने के बाद चोरी-छिपे चायना डोर बेचना सामने आ रहा है। डोर की खेप इंदौर से लाई जाना सामने आ रही है। 29 दिसंबर को माधवनगर पुलिस ने देसाईनगर से बाइक सवार 2 युवको को पकड़ा था। 48 गट्टे मिलने पर दोनों ने इंदौर से लाना बताया था। पुलिस इंदौर पहुंची थी, लेकिन पता नहीं चल पाया था।

प्रशासन भी पीछे नहीं : ड्रोन से की गई सर्चिंग

चायना डोर की तलाश में गुरुवार को पुलिस ने तोपखाना क्षेत्र में जहां दुकानों पर सर्चिंग की वहीं क्षेत्र में ड्रोन उड़ाकर भी चायना डोर की तलाश की। इस दौरान पुलिस को कुछ हाथ नहीं लग पाया। सीएसपी ओपी मिश्रा ने बताया कि दुकानदारों को हिदायत देने के साथ क्षेत्र में पतंगबाजी करने वालों को चायना डोर से पतंग नहीं उड़ाने की समझाईश दी गई है। आगामी दिनों में भी सर्चिंग अभियान जारी रहेगा।

Next Post

भाजपा के पूर्व पार्षदों के टिकट कटने की आशंका में हुआ हंगामा

Fri Jan 6 , 2023
02 बैठकों के दौर के बाद भी नहीं हुई लिस्ट जारी धार, अग्निपथ। नगर पालिका चुनाव के नामांकन जमा करने का वक्त खत्म हो चुका है। टिकट के लिए जोर आजमाइश का दौर चल रहा है। खास तौर पर भाजपा में टिकट के लिए खासी खींचतान देखने को मिली है। […]