नीलेश अग्रवाल दोबारा अध्यक्ष
उज्जैन, अग्निपथ। नगर निगम के ठेकेदारों की संस्था बिल्डर एसोसिएशन के चुनाव में आरएसएस समर्थित ठेकेदारों को मुंह की खानी पड़ गई है। चुनाव में निवृत्तमान अध्यक्ष नीलेश अग्रवाल भाया दोबारा से अध्यक्ष चुन लिए गए है। पिछले लगभग 4 साल में यह पहला अवसर था जब केवल चुनाव के लिए नगर निगम से जुड़े लगभग सभी ठेकेदार एक जगह इकठ्ठा हुए थे। एसोसिएशन की पार्टियों में और भुगतान के लिए दबाव बनाते वक्त भी इतने ठेकेदार कभी एक साथ नहीं जुटे।
शनिवार सुबह 10 बजे से गोलामंडी स्थित अग्रवाल धर्मशाला में मतदान की प्रक्रिया आरंभ हुई थी। दोपहर 2 बजे तक मतदान चला और इसके तत्काल बाद मतो की गणना आरंभ हो गई थी। बिल्डर एसोसिएशन में 131 सदस्यों को मतदान करना था, इनमें 4 सदस्य अनुपस्थित रहे जबकि 127 सदस्यों ने मतदान में हिस्सा लिया।
चुनाव अधिकारी मुकेश गंगवार और उनके सहयोगियों द्वारा मतदान के तत्काल बाद मतगणना आरंभ कर दी गई थी। दो मतो को निरस्त घोषित किया गया। कुल 125 वैध मतों में से नीलेश अग्रवाल भाया को 71 और गिरिश जायसवाल को 54 मत मिले। नीलेश अग्रवाल भाया को 17 मतो से विजय घोषित किया गया।
बिल्डर एसोसिएशन के चुनाव के दौरान एक दिन पहले शुक्रवार को आम सहमति बनाने के प्रयास किए गए थे, इन्हीं कोशिशों के तहत कुल 14 उम्मीवारों में से 12 ने नाम वापस ले लिए थे। शेष बचे दो उम्मीदवारों के बीच एक को अध्यक्ष चुनने के लिए मतदान की स्थितियां बनी। इस बार नगर निगम के ठेकेदार दो खेमों में बंट गए थे। एक खेमे में कांग्रेस विचारधारा से जुड़े लोग थे जबकि दूसरे खेमे में आरएसएस से जुड़ी विचारधारा वाले ठेकेदारों की बाहुल्यता है।
भाजपा से जुड़े डा. घनश्याम शर्मा, जितेंद्र भाटी, देवेंद गेहलोत, तिलकराज पाड़लिया, कोमल सिंह बिलवाल, अभिषेक बैस आदी गिरिश जायसवाल का समर्थन कर रहे थे जबकि कांग्रेसी विचारधारा से जुड़े पंकज यादव, राजेश बाथली आदी नीलेश अग्रवाल भाया के समर्थन में थे।