वेयर हाउस का शटर तोडक़र अनाज बोरी चुरा ले गए बदमाश

धार, अग्निपथ। तिरला थाने के ग्राम ज्ञानपुरा में बने एक वेयर हाउस में से बड़ी मात्रा में अनाज की बोरियां चोरी हुई है। बीती रात अज्ञात बदमाश गोडाउन के पीछे का शटर तोडक़र घुसे और अनाज की सैकड़ों बोरियां भरकर ले गए। घटना की जानकारी सुबह लगी, इसके बाद पुलिस को सूचना दी गई। पुलिस ने मौका मुआयना कर घटना की जांच शुरू की है।

जानकारी के अनुसार गोडाउन संचालक नरेंद्र कुमार राठौड़ के यहां चोरी हुई है। पुलिस के अनुसार अज्ञात बदमाश गोडाउन के पीछे का शटर तोडक़र अंदर घुसे और वारदात को अंजाम दिया। बदमाशों की संख्या करीब 20 से 25 के आसपास बताई जा रही है। पूरी गैंग ने आकर इस वारदात को अंजाम दिया। इस दौरान गोडाउन से करीब ढाई सौ अनाज की बोरियां जाने की बात सामने आई है। हालांकि आधिकारिक आंकड़ा अभी सामने नहीं आया है।

अलग-अलग व्यापारियों का था अनाज

गोडाउन में अलग-अलग व्यापारियों का अनाज रखा हुआ था। इसलिए चोरी गई बोरियों का आंकड़ा अभी सामने नहीं आया है। टीआई बीएस तवर ने बताया कि मेरा उससे अनाज की बोरियां जाने की घटना सामने आई है। मुकाम आए ना कर जांच की जा रही है।

पुलिस टीम मौके पर पहुंची

चोरी की सूचना पर धार से एफएसएल टीम सहित डॉग स्क्वायर्ड भी मौके पर पहुंचा व चोरी की घटना को लेकर बारीकी से जांच शुरु कर दी। तिरला टीआई बीएस तंवर के अनुसार सुबह जानकारी लगी पुलिस टीम मौके पर पहुंची है। कुछ बोरियां समीप के खेत में मिल गई है। प्रकरण दर्ज कर जांच की जारी हैं, जल्द ही बदमाशों को पकड़ लिया जाएगा।

Next Post

जो है उसका आनंद लो, हिम्मत न हारो - ललित प्रभ जी

Sun Jan 8 , 2023
महिदपुर, अग्निपथ। अच्छे-बुरे कर्म करने वाले सभी के आगे स्वर्गीय लिखा होता है। मरकर स्वर्गीय होना जरूरी नहीं है, जीते जी ही घर में ऐसा वातावरण तैयार करें कि घर स्वर्ग हो जाए। कुछ मंत्रों की टिप दे देता हूं जो है उसका आनंद लेना सीखो। किसी से भी कभी […]

Breaking News