उज्जैन, अग्निपथ। नेशनल मूवमेंट फॉर ओल्ड पेंशन स्कीम संघ के बेनर तले रविवार को उज्जैन में शासकीय कर्मचारियों का बड़ा विरोध प्रदर्शन हुआ। सरकारी कर्मचारियों ने सामाजिक न्याय परिसर से टॉवर चौक के बीच रैली निकाल, टॉवर चौक पर धरना दिया और यहां मुख्यमंत्री व प्रधानमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा गया।
सरकारी कर्मचारी लंबे वक्त से ओल्ड पेंशन स्कीम लागू करने की मांग कर रहे है। मध्यप्रदेश में विधानसभा चुनाव नजदीक आने के साथ ही उनकी यह मांग जोर पकड़ती जा रही है। इसी मामले में 5 फरवरी को भोपाल में पेंशन महाकुंभ का भी आयोजन होना है। रविवार को उज्जैन में नेशनल मूवमेंट फॉर ओल्ड पेंशन स्कीम संघ के बेनर तले कर्मचारियों का सम्मेलन हुआ। इस सम्मेलन के साथ ही कर्मचारियों ने हाथों में तख्तियां लेकर विरोध रैली निकाली।
संघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष विजय कुमार बंधु और प्रांतीय उपाध्यक्ष शेख मोहम्मद हनीफ ने बताया कि नेशनल पेंशन स्कीम में शामिल करते वक्त सरकार ने कर्मचारियों को सब्जबाग दिखाए थे। सेवानिवृत्ति के बाद अब कर्मचारियों को पेंशन के रूप में 500 और 800 रूपए मिल रहे है। केंद्र और राज्य की सरकार ने इस मामले में कर्मचारियों के साथ धोखा किया है।
दोनों ने आरोप लगाया कि कर्मचारियों का रूपिया उद्योगपतियों की झोली में डाला जा रहा है। इससे कर्मचारी आक्रोशित है। सभी ने तय किया है कि आने वाले चुनावों में भी जो भी दल ओल्ड पेंशन स्कीम लागू करवाएगा, कर्मचारी उसी का साथ देंगे।