उज्जैन। कांग्रेस के दिग्गज नेता महावीर प्रसाद वशिष्ठ ने रविवार को एक संवाददाता सम्मेलन में अपने ही बड़े पुत्र प्रवीण वशिष्ठ पर गंभीर आरोप लगाए है। वशिष्ठ ने कहा कि प्रवीण वशिष्ठ ने महाकाल टेक्नालॉजी ऑफ इंस्टिट्यूट (एमआईटी) के संचालन में कई गंभीर अनियमितताएं की है, जिनकी जांच होना चाहिए। वशिष्ठ ने कहा कि वे खुद भी इस मामले में कानूनी कार्यवाही के लिए सलाह ले रहे है। महावीर प्रसाद वशिष्ठ लंबे वक्त से अस्वस्थ्य चल रहे है।
रविवार को वे अपने छोटे पुत्र आलोक वशिष्ठ के साथ मीडियाकर्मियों से मिले। उन्होंने बताया कि एमआईटी की स्थापना के वक्त वे, उनके पुत्र राजेंद्र वशिष्ठ, आलोक वशिष्ठ, इनकी धर्मपत्निया भी शेक्षणिक समिति की सदस्य थी। इन सभी को प्रवीण वशिष्ठ ने एमआईटी की संचालनकर्ता शेक्षणिक समिति से बाहर कर दिया है। वशिष्ठ ने कहा कि प्रवीण वशिष्ठ ने एमआईटी के संचालन के दौरान कई गंभीर आर्थिक अनिमितताएं की है, इनकी जांच होना चाहिए।
बच्चा चोरी के आरोपी को जेल भेजा,पत्नी को राहत
उज्जैन,अग्निपथ। रेलवे स्टेशन से बच्चा चुराने के केस में पकड़ाए जबलपुर के दंपत्ति को जीआरपी ने रविवार को कोर्ट में पेश किया। न्यायालय ने पत्नी को जमानत दे दी और पति को जेल भेज दिया। मामले मे और भी आरोपियों के नाम सामने की संभावना जताई जा रही है। सर्वविदित है बागपुरा निवासी वैष्णवी बैरागी का 24 दिसंबर की सुबह रेलवे स्टेशन से दो साल का बच्चा वंश चोरी हो गया था।
मामले में बवाल मचने पर घटना के एक दिन बाद जीआरपी को अपहरण का केस दर्ज करना पड़ा था। घटना में पुलिस खोजबीन कर ही रही थी कि 28 दिसंबर को वंश बजरंग नगर में मिल गया था। पुलिस ने मामले में वंश की मां को भी संदिग्ध मानते हुए बच्चा मातृछाया को सौंप जांच शुरू की। पता चला वंश को जबलपुर निवासी ऑटो चालक नितिन जैन चुराकर ले गया था।
वारदात में उसकी पत्नी अमिशा भी शामिल थी। टीआई आरएस महाजन ने बताया कि दोनों को पकडक़र पूछताछ की। कोई खास जानकारी सामने नहीं आ सकी है। दोनेां को रविवार को कोर्ट में पेश किया,जहां अमिशा को जमानत मिल गई और नितिन को जेल भेज दिया है। मामले में अन्य आरोपी भी हो सकते है। जांच कर रहे है।