बाइक सवार वृद्ध का चायना डोर से कटा पैर

छह दिन में चौथी घटना, उड़ रही पतंग

उज्जैन, अग्निपथ। चायना डोर पर लगे प्रतिबंध के बाद भी घटना होना सामने आ रही है। सोमवार शाम बाइक सवार का पैर कट गया। जिसे उपचार के लिये निजी अस्पातल में भर्ती किया गया है।

पतंगबाजी में इस्तेमाल हो रही चायना डोर की तलाश में पुलिस लगातार सर्चिंग कर रही है। छतों से पतंगबाजों को पकड़ा जा रहा है। बावजूद घटना होना सामने आ रही है। शाम को घर लौट रहे राजीवनगर में रहने वाला बनेसिंह पिता सुंदरसिंह मालवीय (54) ने दाल मिल चौराहा पर बाइक रोकी और उतरने लगा, उसी दौरान वहां पड़ी चायना डोर पैरों में उलझ गई।

वह बाइक खड़ी करता और डोर को पैरों ने निकालने की कोशिश करता उससे पहले पैर से खून बहना शुरु हो गया। उसे कुछ लोगों ने देखा तो जिला अस्पताल पहुंचाया। जहां सामने आया कि डोर निकलने का प्रयास करते समय गहराई में बैठ गई थी, जिससे नस कटी है। परिजन उसे निजी अस्पताल लेकर गये है।

मामले की जानकारी लगने पर चिमनगंज पुलिस बयान दर्ज करने पहुंची थी। विदित हो कि रविवार को होमगार्ड सैनिक का गला कटा था, उससे पहले हरिफाटक ब्रिज और निजातपुरा में मासूम बालिका का गला कट चुका था। छह दिन में तीन घटना होना सामने आ चुकी है। फिर भी पतंगबाज चायना डोर का उपयोग करने से नहीं चूक रहे है।

पुलिस ने निकाली जागरुकता रैली

प्रतिबंध लगने के बाद से पुलिस लगातार चायना डोर की तलाश कर रही है। सोमवार को महाकाल थाना पुलिस ने जगारुकता रैली निकली। जो महाकाल क्षेत्र में पहुंची। पुलिस के हाथ में तख्तियां थी। जिस पर लिखा था कि चायना डोर से मत खेलों वरना जाना पडेगा जेल, चायना डोर का ना करो इस्तेमाल, यह करती है जीवन बदहाल।

पुलिस ने इस दौरान अपील करते हुए चायना डोर का उपयोग करने, बेचने वालों की जानकारी देने की बात कहीं। ताकि होने वाले हादसों को रोका जा सके। महाकाल थाना पुलिस के साथ शहर में पुलिस द्वारा अपने क्षेत्रों में अलाउंसमेंट कर चायना डोर का उपयोग नहीं करने की हिदायत दी।

Next Post

किसानों से भरा वाहन पलटा, 2 की मौके पर मौत

Mon Jan 9 , 2023
खाद लेने धार आए थे किसान, टायर फटने से हुआ हादसा, 11 से अधिक घायल धार, अग्निपथ। अमझेरा थाना अंतर्गत मांगोद-मनावर रोड पर सोमवार शाम सडक हादसे में दो किसानों की मौत हो गई हैं, वाहन में सवार सभी लोग ग्राम मुहाली थाना मनावर के निवासी थे। सभी लोग धार […]