सात हजार और अंगूठी लेकर भागे
उज्जैन, अग्निपथ। श्मशान घाट पर रहने वाले बाबा पर हमला कर तीन बदमाश बेग छीनकर भाग निकले। बेग में सात हजार रुपये और चांदी की अंगूठी रखी थी।
विक्रांत भैरव मंदिर के समीप श्मशान घाट पर कई सालों से रह रहे बाबा काली गिरी शाम को खाना बनाने की तैयारी कर रहा था। उसी दौरान 3 बदमाश पहुंचे और बाबा का बेग छीन लिया। बाबा ने विरोध करने का प्रयास किया तो तीनों ने डंडे से हमला कर सिर फोड़ दिया और बेग लेकर भाग निकले। कुछ लोगों की मदद से बाबा को घायल हालत में जिला अस्पताल लाया गया। बाबा ने बताया कि बेग में सात हजार रुपये और चांदी की अंगूठी रखी हुई थी।
बाबा के जिला अस्पताल में भर्ती होने और बदमाशों द्वारा हमला किये जाने की जानकारी सामने आने पर ड्युटी कंपाउंडर ने मामले की सूचना भैरवगढ़ थाना पुलिस को दी। अस्पताल पहुंचकर पुलिस ने बाबा के बयान दर्ज किये है। बाबा का कहना था कि वह पूजा पाठ करता है। बदमाशों को नहीं पहचानता है। श्मशाम में दिन-रात असामाजिक तत्वों को जमघट लगा रहता है।
चलती ट्रेन से गिरा मजूदर
रतलाम से इंदौर का सफर कर रहा मजदूर मुकेश पिता ज्ञानसिंह (40) चलती ट्रेन से गिर गया। जिसके चलते उसकी कमर में गंभीर चोंट आई है। रेलवे लाइन पर काम करने वालों ने उपचार के लिये जिला अस्पताल में भर्ती कराया है। घायल का कहना है कि वह नरसिंहपुर का रहने वाला है और रतलाम से अपने घर लौट रहा था। मामले में जीआरपी जांच कर रही है।
सिगरेट जा रहे युवक का झुलसा चेहरा
उज्जैन, अग्निपथ। लाईटर से सिगरेट जला रहे युवक का चेहरा बुरी तरह झुलस गया। युवक को कुछ लोगों ने जिला अस्पताल में भर्ती कराया है।
चामुंडा माता चौराहा पर निवास करने वाला सोनू पिता बलवीर (38) बीती रात चामुंडा माता मंदिर के समीप ही खड़ा होकर लाइटर से सिगरेट जला रहा था। उसी दौरान गैस से भरा लाइटर भभक गया और उसका चेहरा बुरी तरह झुलस गया। लोगों ने घटनाक्रम देख तो उसे तत्काल उपचार के लिये जिला अस्पताल पहुंचाया। बताया जा रहा है सोनू मंदिर पर भोजन वितरण का काम करता है और सालों से चौराहा पर ही रह रहा है। उसका कहना था कि लाइटर कुछ दिन पहले ठेले वाले से खरीदा था।