खाद लेने धार आए थे किसान, टायर फटने से हुआ हादसा, 11 से अधिक घायल
धार, अग्निपथ। अमझेरा थाना अंतर्गत मांगोद-मनावर रोड पर सोमवार शाम सडक हादसे में दो किसानों की मौत हो गई हैं, वाहन में सवार सभी लोग ग्राम मुहाली थाना मनावर के निवासी थे। सभी लोग धार में खाद लेने के लिए आए थे, जहां से लौटते समय टायर फटने के बाद असंतुलित होकर लोडिंग वाहन पलट गया था, वाहन पलटने के बाद कुल 11 लोगों को एंबुलेंस की मदद से अमझेरा अस्पताल लेकर गए थे। वहां से प्राथमिक उपचार के बाद पांच लोगों को धार भेजा गया, जिसमें से खबर लिखे जाने तक दो लोगों की मौत हो गई है। वहीं शेष घायलों का धार सहित अमझेरा में उपचार जारी है।
जानकारी के अनुसार मनावर में खाद नहीं मिलने के कारण ग्राम मुहाली के किसान सुबह धार आए थे, यहां पर पावती सहित अन्य दस्तावेज दिखाने के बाद दो स्थानों से खाद लेकर किसान वाहन क्रमांक एमपी-11 जी- 5061 के चालक राधेश्याम पिता अर्जुन के साथ पुन अपने घर की और लौट रहे थे, तभी अचानक वाहन रोड पर ही पलट गया। इसके बाद क्षेत्र के लोगों की सूचना पर पुलिस टीम सहित एंबुलेंस मौके पर पहुंची व सबसे पहले सभी घायलों को समीप के शासकीय अस्पताल भेजा गया, जहां से 5 लोगों को धार भेजा गया था।
पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार अमझेरा में मोहन पिता गबरिया, शौकुसिंह पिता गोपाल, मांगीलाल पिता नारायण, खुमसिंह पिता भीमसिंह, मुलिया पिता सजन, सचिन पिता मिठठु को उपचार हादसे के बाद दिया गया है। वहीं धार जिला अस्पताल में कैलाश पिता भुरा, गंगाराम पिता मेडिया को गंभीर स्थिति में धार लेकर आए थे, इन्हें भी भर्ती कर लिया गया है। साथ ही सुरेश पिता मुकुंद की रास्ते में व लाल सिंह पिता बनसिंह की धार में उपचार के दौरान मौत हो गई है। व़ाहन चालक राधेश्याम को साधारण चोट आई है।
टीआई सीबी सिंह के अनुसार हादसे की सूचना के बाद घायलों को अमझेरा भेजा गया था, जहां से पांच लोगों को धार रैफर किया गया है। शेष घायलों को अमझेरा के अस्पताल में भर्ती कर लिया गया है।