राजस्व निरीक्षक के सूने मकान पर चोरों ने बोला धावा

Tala toda

लैपटॉप सोने चांदी के जेवर सहित नगदी पर किया हाथ साफ

नलखेड़ा, अग्निपथ। नगर में राजस्व निरीक्षक के शासकीय आवास पर चोरों ने धावा बोलकर लैपटॉप सोने चांदी के जेवर सहित नगदी रुपए पर हाथ साफ कर चोर फरार हो गए राजस्व निरीक्षक ने अपने आवास पर हुई चोरी की शिकायत पुलिस थाने पर की है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार तहसील कार्यालय में पदस्थ राजस्व निरीक्षक विक्रम उईके पिता दिलीप उईके के किले परिसर में स्थित शासकीय आवास पर रविवार सोमवार की दरमियानी रात को चोरों ने धावा बोलते हुए दो लैपटॉप सीमांकन करने के लिए मिला शासकीय टेबलेट 5 पेनड्राइव एक मोबाइल 40 हजार रुपए नगदी सहित सोने चांदी के जेवर चुराकर फरार हो गए। जिस समय चोरों ने राजस्व निरीक्षक के घर पर धावा बोला उस समय राजस्व निरीक्षक उईके परिवार सहित बाहर गए हुए थे।

जब सोमवार को राजस्व निरीक्षक उईके घर आए तो देखा कि खिडक़ी टूटी हुई है अंदर जाकर देखा तो अलमारी भी खुली पड़ी थी और सारा सामान अस्त-व्यस्त बिखरा हुआ पड़ा था। राजस्व निरीक्षक उईके ने अपने आवास पर हुई चोरी की घटना को लेकर पुलिस थाने में शिकायत आवेदन दिया है।

Next Post

सीसी रोड में घटिया सामग्री के उपयोग को लेकर भाजपा पार्षदों ने खोला मोर्चा

Tue Jan 10 , 2023
वार्ड के नागरिकों ने सीएमओ एवं एसडीएम से की शिकायत आलोट, अग्निपथ। नगर परिषद के वार्ड 14 व 15 विक्रमगढ़ में 68 लाख रुपए की लागत से मुख्यमंत्री अधोसंरचना योजना के अंतर्गत सीसी रोड निर्माण का कार्य चल रहा है। इसमें घटिया सामग्री के कथित इस्तेमाल को लेकर वार्ड के […]