मॉल में गूंजा मंत्र, श्लोक व चौपाई का राग

बच्चों ने बिखेरी सनातन संस्कृति झलक: कल होगा टॉवर पर युवा संगम का अयोजन

उज्जैन, अग्निपथ। युवाओं के प्रेरणा स्तम्भ सनातन धर्म का विश्व भर में डंका बजाने वाले युग दृष्टा विश्वनायक विवेकानंद जयंती को संस्कृति सप्ताह के रूप में मनाने के उद्देश्य से स्वर्णिम भारत मंच के तत्वावधान में उज्जैन वाले ग्रुप के सहयोग से मंगलवार को कॉसमॉस मॉल नानाखेडा पर मंत्र पाठ श्लोक पाठ चौपाई प्रतियोगिताएं रखी गई । जिसमे 15 वर्ष तक के बच्चो ने मंत्र पाठ श्लोक पाठ किया । रामायण जी की चौपाई गाकर धर्म संस्कृति की महत्ता को दर्शाया । कॉसमॉस मॉल में गूंजा मंत्र श्लोक चौपाई का राग बच्चो ने बिखेरी सनातन संस्कृति झलक ,कल शाम 6 बजे होगा टॉवर पर युवा संगम का अयोजन ।

स्वर्णिम भारत मंच की अनुपमा श्रीवास्तव ने जानकारी दी कि मंत्र श्लोक प्रतियोगिता पहली बार किसी मॉल में रखी गई । बच्चो को दैनिक मंत्र श्लोक चौपाई आना चाहिए उसके लिए स्वर्णिम भारत मंच ने उन्हे प्रेरित करने के लिए यह प्रतियोगिता रखी है । विजेता बच्चो को कल घंटाघर पर शाम 6 बजे 9 बजे तक होने वाले युवा संगम कार्यक्रम में प्रस्तुति करने का अवसर दिया जाएगा।

रंगोली भाषण , डांस सिंगिग की प्रस्तुति भी कल होगी जो भी भाग लेना चाहते है वह आज आयोजन समिति तक अपने नाम भेज सकते है । हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी प्रतिभा सम्मान वरिष्ठ चित्रकार स्व ओपी भटनागर की स्मृति में राजकुमार भटनागर एवं शशिराज भटनागर की ओर से दिया जायेगा । मंत्र श्लोक प्रतियोगिता की निर्णायक रेखा भार्गव , चेतना श्रीवास्तव अनूपमा श्रीवास्तव थी । प्रतियोगिता संयोजन अभय नरवरिया , अशीष अष्ठाना दीपक जाट , अलका शर्मा , , दीपक जाट , चेतन श्रीवास्तव ने किया।

दिनेश श्रीवास्तव ने कहा कि स्वर्णिम भारत मंच के द्वारा प्रतिवर्ष की तरह इस वर्ष भी कल स्वामी विवेकानंद जयंती एवं राष्ट्रीय युवा दिवस के अवसर पर शाम 6 बजे से 9 बजे तक टॉवर चौक पर युवा संगम कार्यक्रम किया जायेगा । स्वामी विवेकानंद जी की जयंती को संस्कृति सप्ताह के रुप में मानते हुए अलग अलग दिनों में मंत्र पाठ,श्लोक पाठ, चौपाई,शंख ध्वनि तिलक लगाना ,भाषण, रंगोली तथा चित्रकला प्रतियोगिता रखी । कल विजेताओं का सम्मान किया जाएगा ।

Next Post

फर्जी दस्तावेज तैयार कर अपने नाम की जमीन

Tue Jan 10 , 2023
मृतक की पत्नी दर्ज कराई शिकायत, एक हिरासत में उज्जैन, अग्निपथ। युवक की मौत के बाद दोस्त ने 2 साथियों के साथ मिलकर फर्जी दस्तावेज तैयार किये और मृतक की जमीन अपने नाम करा ली। मृतक की पत्नी की शिकायत पर पुलिस ने धोखाधड़ी का प्रकरण दर्ज किया है। चिमनगंज […]