6 घंटे की मशक्कत के बाद रेस्क्यू टीम में सुरक्षित निकाला
देवास, अग्निपथ। एबी रोड पर बुधवार तडक़े एक ट्रक बेकाबू होकर डिवाइडर से टकरा गया। जिससे उसमें भीषण आग लग गई। हादसे में ट्रक का आगे का हिस्सा पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। जिसमें ट्रक ड्राइवर व क्लीनर बुरी तरह से फंस गए थे। करीब 6 घंटे के मशक्कत के बाद ट्रक के ड्राइवर व क्लीनर को गैस कटर से कैबिन काटकर सुरक्षित बाहर निकाला गया।
पुलिस के अनुसार ट्रक झारखंड से इंदौर टीन शेड के चद्दर लेकर जा रहा था। तभी मक्सी की ओर से आते समय चिड़ावद व टोंककलां के बीच पुल पर बुधवार अलसुबह वह डिवाईडर से अनियंत्रित होकर टकरा गया। जिसमें भीषण आग लग गई। सूचना मिलते ही मौके पर दकमल वाहन पहुंचा और आग पर काबू पाया। दमकल के आने के पहले क्षेत्र के ग्रामीणों ने आग की लपटों को बढऩे नहीं दिया।
आग के दौरान भी ट्रक ड्राइवर व क्लीनर ट्रक के केबिन में फंसे रहे। जिन्हें निकालने के लिए पुलिस व स्थानीय आसपास के लोगों ने काफी प्रयास किए लेकिन वह बुरी तरह से फंस गए थे। आग बुझने के बाद मौके पर एसडीआरएफ की टीम पहुंची और रेस्क्यू शुरु किया। एक के बाद एक ड्राइवर व क्लीनर को कैबिन काटकर निकाला गया। दोनों को एंबुलेंस में ही प्राथमिक उपचार दिया गया। उसके बाद उपचार के लिए जिला अस्पताल देवास पहुंचाया गया। हादसे की सूचना के बाद मौके पर आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों के लोगों की भीड़ जमा हो गई थी।
ग्रामीणों के सहयोग से टली जनहानि
हादसे की सूचना जैसे ही टोंककलां चौकी पुलिस को पहुंची उसके बाद पुलिस ने मोर्चा संभालते हुए दमकल वाहन को सूचित किया और देवास नगर निगम से समय पर पहुंची दमकल ने आग पर काबू पाया। इसके पहले ग्रामीणों ने आग को काबू करने का प्रयास कृषि संसाधनों से भी किया। अगर कुछ समय और लग जाता को केबिन में फंसे ट्रक के ड्राइवर व क्लीनर दोनों के साथ बड़ा हादसा हो सकता था।
ट्रक ड्राइवर ने कहा-जानवर को बचाने में हुआ हादसा
ट्रक के ड्राइवर रंजित पिता राजेन्द्र ठाकुर उम्र 30 ने बताया कि क्लीनर पप्पू के साथ झारखंड से इंदौर की तरफ जा रहे थे। तभी मक्सी के आगे मार्ग में एक जानवर सामने आ गया जिसके चलते यह हादसा हो गया। हादसे में ड्राइवर क्लीनर दोनों को चोट लगी है। जिनका उपचार जिला अस्पताल में चल रहा है।