देवास, अग्निपथ। प्रवासी भारतीय दिवस के तहत इंदौर में हुए 3 दिवसीय प्रवासी भारतीय सम्मेलन में हॉलेंड से शामिल होने आए प्रवासी भारतीय सदस्यों का एक दल देवास पहुंचा और देवास में प्रोजेक्ट स्थापित करने के लिए कलेक्टर ऋषव गुप्ता से चर्चा की।
प्रवासी भारतीय राजेंद्र तिवारी ने उक्त प्लांट स्थापित करने के लिए शहर के नजदीक जेल रोड पर कुछ एकड़ भूमि देखी है। जिसमें करीब 10 करोड़ रुपए की लागत से कोल्ड स्टोरेज और एग्रीकल्चर फुड्स प्रोडक्ट के लिए ऑर्गेनिक प्लांट स्थापित किया जाएगा। राजेन्द्र तिवारी ने बताया कि हम हॉलेंड से आए है। हमारी वहां कंपनी है और हम एग्रीफुड्स का व्यापार करने के लिए अब इंडिया में आएंगे।
टेक्नोलॉजी से एग्रो फूड्स प्रोडक्ट्स का एक्सपोर्ट करेंगे। ऑर्गेनिक प्रोडक्ट्स बिना केमिकल के जरुरी है। मैंनें कुछ गेहूं देखे जो बिना केमिकल से पैदा होते है। हम कोल्ड स्टोरेज खोलेंगे। ट्रेडिंग करने के लिए एप्लीकेशन बनाएंगे। जिसे देखकर किसान व जर्मनी हॉलेंड दूसरे देशों में लोग ऐप के माध्यम से एक्सपोर्ट कर ट्रेडिंग कर सकते है। यह हम लोगों का बेस है।
हम लोगों के देश में ऑर्गेनिक प्रोडक्ट्स का शॉर्टेज है, वहां ऐसे ऑर्गेनिक प्रोडक्ट्स चाहिए। प्रवासी भारतीय ने देवास में उक्त प्रोडक्ट के बारे में रुची दिखाते हुए कहा कि आपके सीएम ने इंदौर स्वच्छ शहर की सलाह दी थी। देवास के बारे में भी बताया। मैंने कहा था कि किसानों के नजदीक वाला क्षेत्र चाहिए। पूरा प्लान किसानों के सामने करना है। इसलिए देवास को चुना।
कलेक्टर ऋषव गुप्ता ने बताया कि हॉलेंड से राजेन्द्र तिवारी, जो हमारे भारतीय मूल के ही व्यक्ति है, देवास में कोल्ड स्टोरज और एग्रीकल्चर फूड्स प्रोडक्ट यूनिट स्थापित करना चाहते है। उसी के संबंध में वह मुलाकात करने आए थे। उनकी प्लानिंग यह है कि यहां से रॉ मटेरियल लेकर कैसे उसको सेमीफिनिस करके बिजनेस टू बिजनेस और प्रमोट किया जाए और इन प्रोडक्टस को एक्सपोर्ट करके उनके अच्छे दाम प्राप्त किए जाए। उनकी जो प्लानिंग है उसके हिसाब से मई या जून 2023 तक यह कार्य पूरा हो जाएगा।