कार और बाइक की भिड़ंत में बारदान कारोबारी की मौत

उज्जैन, अग्निपथ। मक्सीरोड पर मंगलवार देर रात हुई कार-बाइक भिडं़त में बारदान कारोबारी की मौत हो गई। पुलिस ने कार जब्त कर मौके से भागे चालक की तलाश शुरु की है।

कायथा थाना क्षेत्र के ग्राम लि बोदा में रहने वाला ओमप्रकाश पिता रामलाल (32) बारदान कारोबारी था। मंगलवार को उज्जैन आया था। जहां से रात 10 बजे वापस बाइक से लि बोदा लौट रहा था। विजयागंज मंडी से आगे उसे सामने से आई तेज र तार कार ने टक्कर मार दी। दुर्घटना में ओमप्रकाश गंभीर घायल हो गया। चालक कार छोडक़र भाग निकला। कार-बाइक की भिड़ंत होने की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और घायल को जिला अस्पताल पहुंचाया गया। डॉक्टरों ने परीक्षण के बाद मृत घोषित कर दिया।

मृतक के पास मिले दस्तावेजों के आधार पर परिजनों तक सूचना भेजी गई। बुधवार सुबह पोस्टमार्टम के दौरान सामने आया कि ओमप्रकाश बारदान के काम से उज्जैन आया था और 2 बच्चों का पिता था। पुलिस ने मामले में कार जब्त की है, चालक की तलाश जारी है।

10 दिन से अस्पताल में था भर्ती

मक्सीरोड पंवासा क्षेत्र में 31 दिसंबर को सडक़ पार करते समय शिवनारायण मालवीय (60) निवासी ग्राम हरसोदन बाइक सवार ने टक्कर मार दी थी। घायल हालत में शिवनाराण को निजी अस्पताल में ार्ती किया गया था। 10 दिन चले उपचार के बाद मंगलवार-बुधवार रात मौत हो गई थी। परिजनों ने बताया कि शिवनारायण दूध का धंधा करते थे और घटना वाले दिन पंवासा परिचित से मिलने आए थे। उसी दौरान दुर्घटना हुई थी।

Next Post

कांग्रेस ने दो जोन में उम्मीदवार लड़ाए एक की हार, एक का नामांकन निरस्त

Wed Jan 11 , 2023
जोन नंबर 2, 3 और 4 पर भाजपा का कब्जा, पहली बार के पार्षद बने जोन अध्यक्ष उज्जैन, अग्निपथ। नगर निगम में लंबे वक्त से टलते आ रहे जोन कमेटियों के चुनाव की प्रक्रिया बुधवार से शुरू हो गई है। चुनाव प्रक्रिया के पहले दिन जोन नंबर 2,3 और 4 […]