आम लोगों के साथ गर्भगृह से किये दर्शन, महाकाल लोक की तारीफ की
उज्जैन, अग्निपथ। फि़ल्म अभिनेता आशुतोष राणा उज्जैन पहुँचे यहाँ उन्होंने महाकालेश्वर मंदिर पहुंचकर बाबा महाकाल का आशीर्वाद लिया। आशुतोष राणा ने आम श्रद्धालुओं के साथ गर्भगृह से दर्शन किये। बाबा के समक्ष बैठ कर शिव तांडव भी सुनाया।
फिल्म अभिनेता आशुतोष राणा बुधवार को उज्जैन में होने वाले कार्यक्रम ठहाका के लिए आए थे । यहाँ उन्होंने सबसे पहले महाकाल मंदिर के दर्शन किये। महाकाल लोक को भी देखा। आशुतोष राणा इससे पहले भी कई बार महाकाल मंदिर में दर्शन के लिए आ चुके है। इस बार महाकाल लोक देख कर उन्होंने कहा कि महाकाल लोक अद्भुत है देवो देवो महाकाल की लीला है। सब उनका है महाकाल की कृपा है। जब भी यहाँ आता हु बड़ा सुख मिलता है।
आशुतोष राणा शाम को होने वाले एक कार्यक्रम में शामिल होने के लिए उज्जैन पहुंचे थे। राणा जब महाकाल मंदिर पहुंचे उस समय आम श्रद्धालुओं के दर्शन गर्भगृह से हो रहे थे। इसके बाद भी उन्होंने भीड़ में जाकर आम श्रद्धालुओं के साथ दर्शन किये। इस दौरान कई लोग उनके साथ सेल्फी लेते नजर आए लेकिन आशुतोष राणा ने किसी को भी निराश नहीं किया।