कांग्रेस ने दो जोन में उम्मीदवार लड़ाए एक की हार, एक का नामांकन निरस्त

जोन नंबर 2, 3 और 4 पर भाजपा का कब्जा, पहली बार के पार्षद बने जोन अध्यक्ष

उज्जैन, अग्निपथ। नगर निगम में लंबे वक्त से टलते आ रहे जोन कमेटियों के चुनाव की प्रक्रिया बुधवार से शुरू हो गई है। चुनाव प्रक्रिया के पहले दिन जोन नंबर 2,3 और 4 के अध्यक्ष पद के निर्वाचन हुए। तीनों ही जोन में पहली बार पार्षद बने भाजपा के उम्मीदवारों को जीत हांसिल हुई।

दो जोन में कांग्रेस ने संख्या बल की कमी के बावजूद किला लड़ाने की कोशिश की। एक में हार मिली दूसरे में उम्मीदवार का नामांकन ही निरस्त हो गया। गुरूवार को जोन नंबर 5 और 6 के लिए अध्यक्ष पद की प्रक्रिया पूरी होगी।

जोन 2 में निरस्त हुआ नामांकन

बुधवार दोपहर 12 बजे से नगर निगम परिषद हॉल में पीठासीन अधिकारी नगर निगम अध्यक्ष कलावती यादव के निर्देशन में जोन चुनाव की प्रक्रिया शुरू की गई। जोन क्रमांक 2 में अध्यक्ष पद के लिए भाजपा से वार्ड नंबर 27 के पार्षद विजय कुशवाह ने नामांकन दाखिल किया। कांग्रेस से पार्षद शाहिन मुजीब सुपारीवाला ने नामांकन भरा। जांच के दौरान शाहिन सुपारीवाला का नामांकन निरस्त कर दिया गया और विजय कुशवाह को विजयी घोषित कर दिया गया। नामांकन निरस्त हो जाने पर कांग्रेस पार्षद दल के सदस्यों ने यहां हंगामा भी किया लेकिन इनकी आपत्तियों को दरकिनार कर दिया गया।

जोन क्रमांक 3 में मिली हार

जोन नंबर 3 में अध्यक्ष पद के लिए भाजपा की ओर से वार्ड नंबर 24 के पार्षद सुशील श्रीवास ने नामांकन दाखिल किया। उनके विरूद्ध कांग्रेस की ओर से वार्ड नंबर 32 की पार्षद शमशाद बी मेहताब शाह लाला ने नामांकन दाखिल किया। दोनों के नामांकन वैध पाए जाने पर वोटिंग की स्थिति बनी। सुशील श्रीवास को 6 और शमशाद बी को 5 वोट मिले। श्रीवास को विजयी घोषित किया गया।

जोन 4 में नहीं मिला उम्मीदवार

जोन क्रमांक 4 में भाजपा की ओर से वार्ड 37 के पार्षद सुरेंद्र मेहर ने नामांकन दाखिल किया था। इस जोन के अंतर्गत कांग्रेस से केवल एक गब्बर राजेंद्र कुवाल ही पार्षद है। चुनाव प्रक्रिया में उम्मीदवार बनने के लिए कम से कम एक प्रस्ताव और एक समर्थक होना जरूरी है लिहाजा इस जोन से कांग्रेस अपना उम्मीदवार ही खड़ा नहीं कर सकी। सुरेंद्र मेहर को निर्विरोध जोन अध्यक्ष घोषित किया गया।

कांग्रेस ने कहा- कोर्ट जाएंगे

जोन क्रमांक 2 में शाहिन मुजीब सुपारीवाला का नामांकन निरस्त हो जाने पर कांग्रेस पार्षद दल की ओर से आपत्ति दर्ज कराई गई। शहर कांग्रेस अध्यक्ष रवि भदौरिया ने कहा कि कांग्रेस की आपत्तियों को पीठासीन अधिकारी द्वारा बिना सुने ही खारिज कर दिया गया। बिना किसी वैध कारण को दर्शाए कांग्रेस उम्मीदवार के नामांकन को निरस्त किया गया है। फार्म में कोई कमी नहीं थी, पीठासीन अधिकारी से सर्टिफाईड कॉपी मांगी है, इस मामले को कांग्रेस की ओर से कोर्ट ले जाया जाएगा।

नए कार्यपालन यंत्री को मिले 2 जोन

उज्जैन, अग्निपथ। कार्यपालन यंत्री लीलाधर दोराया के स्थानांतरण के बाद उनके स्थान पर उज्जैन नगर निगम में पदस्थ किए गए कार्यपालन यंत्री जगदीश मालवीय ने उज्जैन में आमद दे दी है। मालवीय के आने के बाद आयुक्त रोशन कुमार सिंह ने तीनों कार्यपालन यंत्री के बीच नए सिरे से कार्य विभाजन किया।

कार्यपालन यंत्री अनिल जैन को जोन नंबर 1 व 2 का तथा जगदीश मालवीय को जोन नंबर 3 और 4 का प्रभारी बनाया गया है। इसी तरह कार्यपालन यंत्री पी.सी. यादव को जोन नंबर 5 और 6 का प्रभार सौंपा गया है। मालवीय बुरहानपुर से उज्जैन स्थानांतरित होकर आए है।

Next Post

फिल्म अभिनेता आशुतोष राणा महाकाल की शरण में

Wed Jan 11 , 2023
आम लोगों के साथ गर्भगृह से किये दर्शन, महाकाल लोक की तारीफ की उज्जैन, अग्निपथ। फि़ल्म अभिनेता आशुतोष राणा उज्जैन पहुँचे यहाँ उन्होंने महाकालेश्वर मंदिर पहुंचकर बाबा महाकाल का आशीर्वाद लिया। आशुतोष राणा ने आम श्रद्धालुओं के साथ गर्भगृह से दर्शन किये। बाबा के समक्ष बैठ कर शिव तांडव भी […]