भाई की हत्या सहित कई मामलों में फरार आरोपी गिरफ्तार

पुलिस टीम पर भी कर चुका था फायर

धार, अग्निपथ। भाई की हत्या सहित 8 से ज्यादा जघन्य अपराधों में वर्षों से फरार ईनामी आरोपी को जिले की टांडा पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी की आरोपी गुजरात से अपने गांव भूतिया पिपरपाडा आया है। पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए दो टीमों का गठन कर टांडा-जीराबाद रोड पर स्थित फाटे पर टीमों को तैनात किया आरोपी जैसे ही यात्री प्रतिक्षालय पर पहुंचा तो टीम को देखकर भागने लगा पर पुलिस आरोपी को गिरफ्तार कर लिया।

पुलिस ने बदमाश तारसिह पिता कुंवरसिह वसुनिया को पकडऩे के लिए घेराबंदी की। टीम को आता देख तारसिह पिता कुंवरसिह वसुनिया भागने लगा लेकिन पुलिस टीम ने उसे काफी मशक्कत के बाद गिरफ्तार कर लिया। बदमाश तारसिंह जिले के गंधवानी के ग्राम भूतिया का निवासी होकर एक गैंग को लीड कर कई वारदातों को अंजाम दे चुका था। आरोपी पर 8 संगीन अपराध कई थानों में दर्ज है। सभी प्रकरणों में तारसिंह फरार चल रहा था। पुलिस अधीक्षक आदित्य प्रताप सिंह ने आरोपी पर 20 हजार का ईनाम भी घोषित किया था।

छोटे भाई की हत्या की

पिछले साल ही तारसिंह वसुनिया ने मोटरसाइकिल मांगने की बात को लेकर अपने सगे छोटे भाई कलमसिंह पिता कुवंरसिंह वुसनिया की धारदार चाकू से हत्या कर दी थी। पुलिस ने तारसिंह पर 302 सहित अन्य धाराओ में केस दर्ज किया था। पुलिस की गिरफ्तारी से पहले ही आरोपी गुजरात भाग गया था। पुलिस ने आरोपी तारसिंह की गिरफ्तार पर 10 हजार का इनाम घोषित किया था। इसकेे अलावा पुलिस टीम पर 2017 में हमले सहित अन्य मामलों में भी आरोपी लंबे समय से फरार था।

इनका रहा सहयोग

कुख्यात आरोपी तारसिंह पिता कुंवरसिंह वसुनिया की गिरफ्तारी में थाना प्रभारी उप निरीक्षक विजय वास्कले, कार्यवाहक सहायक उप निरीक्षक अजीतसिह मालवीय, कार्यवाहक प्रधान आरक्षक मनोजकुमार बर्डे, कार्यवाहक प्रधान आरक्षक अर्जुनसिह मौर्य, आरक्षक अंकित रघुवंशी, आरक्षक जितेन्द्र जमरा, आरक्षक अर्जुन डावर, आरक्षक गणपतसिह सेंगर,आरक्षक राहुल भदौरिया, आरक्षक मनीष पाल, आरक्षक नीरज जाट, आरक्षक भानुप्रतापसिह राजपुत, आरक्षक राजकुमार गुर्जर की सराहनीय भूमिका रही है।

Next Post

फिल्म अभिनेता आशुतोष राणा को दिया ठहाका सम्मान

Thu Jan 12 , 2023
यूथ आईकॉन अवार्ड कॉमेडियन जय विजय सचान को उज्जैन, अग्निपथ। 23वां अंतरराष्ट्रीय ठहाका आयोजन सफलता की नई इबारत लिख गया। गीत, संगीत, मिमिक्री, कविता, नृत्य और आध्यात्मिक आख्यानों ने श्रोताओं को मंत्रमुग्ध कर दिया। यह पहला अवसर था जब सर्द भरी रात में श्रोताओं ने ठहाकों की गूंज में शिव […]