सीएम का पुतला दहन करने आए युवकों से मारपीट का मामला
महिदपुर, अग्निपथ। करणी सेना द्वारा विभिन्न मांगों को लेकर राजधानी भोपाल में किए जा रहे प्रदेश स्तरीय प्रदर्शन के समर्थन में करणी सेना महिदपुर द्वारा बुधवार को पुराना बस स्टैंड पर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान का पुतला दहन के लिए एकत्रित युवकों के साथ महिदपुर थाना प्रभारी सहित पुलिस बल द्वारा की गई मारपीट व अभद्रता के मामले ने गुरुवार को तूल पकड़ लिया।
पुलिस द्वारा की गई मारपीट के वीडियो वायरल होने के बाद गुरुवार दोपहर को महिदपुर सहित आसपास के क्षेत्र के सैकड़ों करणी सैनिकों ने महिदपुर पुलिस थाने का घेराव कर दिया। 2 घंटे तक चले प्रदर्शन के दौरान थाना प्रभारी व पुलिस के खिलाफ आक्रोशित भीड़ ने जमकर नारेबाजी की।
प्रदर्शनकारियों का नेतृत्व कर रहे पदाधिकारियों ने करणी सेना परिवार के प्रदेश अध्यक्ष जीवन सिंह शेरपुर को संपूर्ण घटनाक्रम से अवगत कराया। इसके पश्चात जीवन सिंह शेरपुर व उज्जैन एसपी सत्येंद्र शुक्ला के बीच चर्चा के बाद एसपी ने महिदपुर थाना प्रभारी दिनेश भोजक को लाइन अटैच कर दिया। एसडीओपी आरके राय द्वारा प्रदर्शनकारियों के बीच पहुंचकर थाना प्रभारी दिनेश भोजक के लाइन अटैच संबंधी एसपी के आदेश की उद्घोषणा के बाद घेराव प्रदर्शन समाप्त हुआ।
थाना परिसर में किया हनुमान चालीसा पाठ
सैकड़ों की संख्या में एकत्रित करणी सैनिकों ने 2 घंटे के घेराव व प्रदर्शन के दौरान जहां शासन व पुलिस प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की, वही अपनी मांग मनवाने के लिए थाना परिसर में ही ध्वनि विस्तार यंत्र का प्रबंध कर हनुमान चालीसा का पाठ किया।
यह था घटनाक्रम
बुधवार 11 जनवरी को पुराना बस स्टैंड स्थित विजय स्तंभ पर बड़ी संख्या में महिदपुर क्षेत्र के करणी सेना के सदस्य एकत्रित हुए। करणी सेना द्वारा प्रदेश के मुखिया शिवराज सिंह चौहान का पुतला दहन करने की योजना थी। इसकी भनक स्थानीय पुलिस को लगते ही थाना प्रभारी दिनेश भोजक के नेतृत्व में बड़ी संख्या में पुलिस बल पुराना बस स्टैंड पहुंच गया। करणी सेना के विरोध प्रदर्शन के दौरान आक्रोशित युवकों व पुलिस के बीच कई बार तकरार भी हुई। कुछ ही देर बाद प्रदर्शनकारियों को तितर-बितर करने के लिए पुलिस ने मोर्चा संभाल लिया। पुलिस के रवैए के खिलाफ युवकों ने जमकर नारेबाजी की। इसी दौरान थाना प्रभारी दिनेश भोजक व अन्य पुलिस जवानों ने युवकों के साथ मारपीट की व उन्हें डंडों के बल पर दूर तक खदेड़ दिया।
वीडियो वायरल होने से बिगड़ी स्थिति
पुलिस द्वारा मारपीट की घटना के वीडियो बुधवार को सोशल मीडिया पर वायरल हो गए। इससे महिदपुर सहित आसपास के क्षेत्र के करणी सेना समर्थकों में जबरदस्त आक्रोश फैल गया और ताबड़तोड़ गुरुवार को महिदपुर थाने के घेराव की योजना बनाकर उसे मूर्त रूप दे दिया गया।
करणी सेना प्रदेशाध्यक्ष के हस्तक्षेप से समाप्त हुआ प्रदर्शन
करणी सेना महिदपुर के पूरे प्रदर्शन के दौरान करणी सेना के मप्र प्रांत अध्यक्ष जीवन सिंह शेरपुर की महत्वपूर्ण भूमिका सामने आई। युवाओं में प्रांत अध्यक्ष जीवन सिंह के प्रति जबरदस्त आकर्षण है। तभी तो पूरे प्रदर्शन के दौरान युवाओं ने उनके पक्ष में जोरदार नारेबाजी की। वही पर्दे के पीछे स्थानीय पदाधिकारियों व जिला के आला प्रशासनिक अधिकारियों के साथ प्रांताध्यक्ष जीवन सिंह ने निरंतर संपर्क बना बनाए रखकर जहां महिदपुर थाना प्रभारी दिनेश भोजक को लाइन अटैच करवा कर प्रदर्शनकारियों का न केवल आक्रोश शांत करवाया, बल्कि उन्हें प्रदर्शन समाप्त कर अपने-अपने घर जाने की समझाइश भी दी।