उज्जैन, अग्निपथ। मकान पक्का बनवाने के लिये अपने हाथों से कच्चा घर तोड़ रही महिला पर दीवार आ गिरी। परिजन उसे उपचार के लिये आरडी गार्डी मेडिकल कॉलेज लेकर पहुंचे। जहां कुछ घंटे बाद मौत हो गई।
चिमनगंज थाना पुलिस ने बताया कि दीवार गिरने से घायल हुई अंजाबाई पति सेवाराम (47) निवासी ग्राम लेकोड़ा उन्हेल को परिजनों ने मेडिकल कॉलेज में उपचार के लिये भर्ती कराया था। जहां बुधवार-गुरुवार रात मौत हो गई। सूचना मिलने पर शव जिला अस्पताल लाया गया और गुरुवार सुबह मर्ग कायम कर पोस्टमार्टम कराया।
परिजनों ने बातया कि अंजाबाई को पीएम आवास योजना की राशि मंजूर हुई थी। वह मकान पक्का बनावाने के लिये कच्चा घर तोडऩे का काम कर रही थी, उसी दौरान हादसा हुआ। शोर सुनकर दीवार के मलवे से बाहर निकाला तो गंभीर घायल हो चुकी थी। मृतक अंजाबाई के पति का पूर्व में निधन हो चुका है, वह पुत्र के साथ रहती थी और मजदूरी का काम करती थी। पुलिस ने मामले की जांच उन्हेल थाना पुलिस को भेजी है।
उम्रकैद की सजा काट रहे बंदी की मौत
उज्जैन, अग्निपथ। केंद्रीय जेल भेरूगढ़ में हत्या के मामले में आजीवन कारावास की सजा काट रहे बंदी की गुरुवार सुबह मौत हो गई। 2 दिन पहले भी एक बंदी की मौत होना सामने आया था। भैरवगढ़ थाना पुलिस ने बताया कि जिला अस्पताल के ड्युटी कंपाउंडर राजेन्द्र पटेल की सूचना पर दयाराम पिता नंदराम (70) निवासी केन्द्रीय जेल भैरवगढ़ की मौत होने पर मर्ग कायम किया गया था।
पोस्टमार्टम के लिये अस्पताल पहुंचने पर सामने आया कि मृतक राघवी का रहने वाला था और 2007 में उसे हत्या के आरोप में आजीवन कारावास की सजा सुनाई गई थी। तबीयत बिगडऩे पर जेलकर्मी उसे जिला अस्पताल लेकर आए थे। पुलिस के अनुसार बंदी की किडनी खराब थी, संभवत: इसी के चलते उसकी मौत हुई है।
विदित हो कि मंगलवार को पीथमपुर के रहने वाले बंदी जसवंत पिता सेवसिंह (54) की अचानक तबीयत बिगडऩे के बाद मौत हो गई। वह भी आजीवन कारावास की सजा काट रहा था। डॉक्टरों ने हार्ट अटैक होना बताया था।