उज्जैन, अग्निपथ। नशे के कारोबार में संलिप्त लोगों की धरपकड़ की मुहीम के अंतर्गत शुक्रवार को उज्जैन पुलिस को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है। पुलिस ने स्मैक तस्करी करने वाली एक महिला, एक नाबालिग बालिका सहित 5 लोगों को गिरफ्तार किया है। इनके पास से करीब 8 लाख 46 हजार रूपए कीमत की स्मैक बरामद की गई है।
शुक्रवार दोपहर में एसपी सत्येंद्र कुमार शुक्ला ने इन पांचो की गिरफ्तारी की सूचना को साझा किया। एसपी ने बताया कि क्राइम ब्रांच की टीम को गुरूवार रात कानीपुरा में एक महिला और एक बालिका के पास स्मैक होने की सूचना मिली थी। इस महिला को हिरासत में लेने के बाद जब तलाशी ली गई तो उसके पास से 61 ग्राम स्मैक जब्त की गई।
हिरासत में ली गई महिला का नाम फरीदा पति अब्दुल रशीद उम्र 50 साल निवासी दुर्गा कालोनी है। उसके साथ 16 साल की एक नाबालिग बालिका को भी हिरासत में लिया गया। फरीदा मंदसौर जिले से स्मैक लेकर उज्जैन आई थी।
फरीदा के पास से मिली सूचनाओं के आधार पर पुलिस ने आगर रोड़ निवासी अब्दुल रफीक उर्फ बूचा पिता बाबू खान, चेतन पिता दिनेश सांखला निवासी नागरसेरी उर्दूपुरा और हाथी टेकरा वाल्मिकी धाम के पास रहने वाले जफर पिता असलम अली को गिरफ्त में लिया। इन पांचो ही आरोपियों के पास से पुलिस ने लगभग 133.36 ग्राम स्मैक जब्त की गई है। जब्त की गई स्मैक की कीमत 8 लाख 46 हजार 580 रूपए आंकी गई है।
एसपी सत्येंद्र कुमार शुक्ला ने बताया कि पिछले दिनों स्मैक तस्करी के डग-बड़ौद क्षेत्र के नेटवर्क को ध्वस्त करने के बाद मंदसौर क्षेत्र से जिले में स्मैक की सप्लाय होने की सूचनाएं मिल रही थी। इन्हीं सूचनाओं के आधार पर क्राइम ब्रांच के साथ ही जीवाजीगंज, चिमनगंज और नीलगंगा थाने की टीम ने संयुक्त ऑपरेशन कर पांचो आरोपियों को गिरफ्त में लिया है।