उज्जैन, अग्निपथ। आए दिन चायना डोर से हो रहे हादसों से बचाव के लिए कांग्रेस नेता विवेक यादव ने नई पहल करते हुए वाहन चालकों को सुरक्षित रखने के लिए गले मे सुरक्षा कवच पहना दिए। मकर संक्रांति से एक दिन पूर्व 13 जनवरी को 2000 से ज्यादा उज्जैन के नागरिकों को गले मे डोर का प्रभाव न हो, चोट न लगे इस लिए सुरक्षा कवच बांटे।
इस अवसर पर विवेक यादव ने कहा कि चायना डोर से पतंग उड़ाना जान लेवा है। सबको इसके उपयोग से बचना चाहिए। व्यापारी भाइयो से भी अनुरोध है कि वो इसका विक्रय न करें छोटे से लाभ में किसी की जन्दगी छीन जाने का भागीदार बनना पड़ता है। पिछले वर्ष हमने एक बेटी को खोया है कई पंछी घायल होते हैं। जान गंवा देते है।
लाख मना करने के बाद प्रशासन की सख्ती के बाद भी इसका उपयोग हो रहा है। लोग घायल हो रहे है यह देख सुन कर हमने वाहन चालकों को सुरक्षित रखने के लिए गले मे सुरक्षा कवच पहना दिए है। 2000 से ज्यादा उज्जैन के नागरिकों को गले मे डोर का प्रभाव न हो चोट न लगे इस लिए सुरक्षा कवच बांटे। इस अवसर पर राजेश बाथली, यश जैन, सोनू परमार, बाबू राय, दिलीप मंडावलिया, जितेन्द्र राणावत, नितीन तंवर, शेरसिंह चौहान, तेजकुमार मंडोर, निलेश ठाकुर ने उपस्थित होकर इस कार्य मे सहयोग किया। यह जानकारी कमल कौशल ने दी।