उज्जैन, अग्निपथ। पुरानी रंजीश और शराब के पैसे मांगने की बात पर शनिवार शाम शांतिनगर और ढांचा भवन में चाकूबाजी हो गई। 2 युवक गंभीर घायल हुए है।
नीलगंगा थाना क्षेत्र के शांतिनगर में रहने वाले जितेन्द्र पिता बद्रीलाल माली (35) को गंभीर हालत में जिला अस्पातल लाया गया था। जहां परिजनों ने बताया कि पुरानी रंजीश के चलते घर लौट रहे जितेन्द्र को चौराहा पर रोक गौतम खिंची, पवन, अभिषेक और दीपक ने चाकू से हमला किया है। पूर्व में जितेन्द्र के भाई पर आरोपियों ने हमला किया था। ड्युटी क पाउंडर ने मामले की सूचना पुलिस को दी है। घायल के बयान दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरु की जाएगी। दूसरी घटना चिमनगंज थाना क्षेत्र के ढांचा भवन अतिरिक्त विश्वबैंक कालोनी में हुई, यहां रहने वाले अर्जुन पिता मेहरबान सिंह (25) पर क्षेत्र में रहने वाले दिनेश योगी, बाबू, लखन और कुलदीप ने चाकू मारकर घायल कर दिया। बताया जा रहा है कि आरोपियों ने शराब के पैसे मांगे थे, नहीं देने पर मोबाइल छीन लिया था, जिसको लेकर विवाद हुआ है। चिमनगंज पुलिस मामला दर्ज कर जांच में लगी है। आरोपी हमला करने के बाद भाग निकले थे।
युवक ने लगाई फांसी
उज्जैन, अग्निपथ। कानीपुरा से शनिवार शाम परिजन युवक को जिला अस्पताल लेकर पहुंचे थे। डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। युवक ने फांसी लगाई थी। चिमनगंज थाना पुलिस ने बताया कि गोपाल पिता अनंतलाल (23) को शाम 4 बजे परिजन फांसी के फंदे से उताकर जिला अस्पताल लेकर आये थे। डॉक्टरों ने मृत घोषित कर शव पोस्टमार्टम कक्ष में रखा है। मामले में मर्ग कायम किया गया है। रविवार सुबह पोस्टमार्टम कराया जाएगा। परिजनों के बयान दर्ज होने पर ही पता चल पाएगा कि युवक ने आत्मघाती कदम क्यों उठाया है।
जुआ खेलते 11 लोगों को पकड़ा
उज्जैन, अग्निपथ। ताश पत्ती से 2 स्थानों पर जुआं खेल रहे 11 लोगों को चिमनगंज पुलिस ने पकड़ा है। जुआरियों से नगद राशि बरामद की गई है। पुलिस के अनुसार बापूनगर में दो स्थानों पर कुछ लोगों द्वारा अलग-अलग झुंड बनाकर ताश पत्ती से जुआ खेलने की सूचना मिलने पर दबिश दी गई थी। यूचर एकेडमी के पास से 6 लोगों को पकड़ा गया। जिनके पास से 3 हजार से अधिक की राशि और ताशपत्ती बरामद की गई है। वहीं बापूनगर में उद्यान के पास 5 लोगों को पकड़ा गया। जिनके पास से 29 सौ रुपये बरामद हुए है। सभी मजदूरी करने वाले है। जिन्हे थाने लाने के बाद जुआ एक्ट का प्रकरण दर्ज किया गया है।