पुलिस ने बयान देने के लिए बुलाकर की महिला से मारपीट

पुलिस अधीक्षक को परिजनों ने की शिकायत

सुसनेर, अग्निपथ। सोयतकलां थाना क्षेत्र अंतर्गत सुसनेर जनपद पंचायत की समीपस्थ ग्राम पंचायत सोयत खुर्द के जंगल में लगभग 50 दिन पूर्व गांव के ही गोपाल गोस्वामी का मर्डर हुआ था। इस मामले में सोयतकलां पुलिस द्वारा मामले की जांच की जा रही है। उक्त मामले में प्रीति बैरागी एवं उसके परिजनो के द्वारा जिला पुलिस अधीक्षक राकेशकुमार सगर को लिखित शिकायत कर पुलिस पर गम्भीर आरोप लगाए है।ं

शिकायतकर्ता महिला और उसके परिजनों के अनुसार शिकायत में बताया गया है कि सोयतकलां थाने की पुलिस द्वारा ग्राम सोयत खुर्द के ही बैरागी परिवार की महिला प्रीति बैरागी पिता जगदीश बैरागी पत्नी राजू बैरागी पिलवास उम्र 30 वर्ष को लगभग 8 दिन तक बयान के बहाने सुबह 11 से शाम 6 बजे तक सोयत थाने में बुलाया गया इसके बाद 4 जनवरी को सोयत पुलिस ने गांव के ही चौकीदार द्वारा महिला को आगर जाकर बयान के लिए सूचना भिजवाई गई अपने छोटे भाई के साथ आगर पहुंचने पर सोयतकलां पुलिस से दिलीप कटारा एवं वर्मा इनके साथ एक महिला पुलिस आए और मुझे वाहन से बिठाकर थाने ले गए।

दोनों पुलिसवालों ने मेरे हाथ पकड़े और महिला पुलिस ने लात घुसे व अन्य तरह से मेरे साथ मारपीट की और किसने मर्डर किया तू बता यह कह कर मुझे मारते रहे। महिला के सिर हाथ पांव कमर व अन्य गुप्त स्थानों पर मार के निशान फोटो भी दिए हैं। फिर महिला को पुलिस वाले आगर अस्पताल ले गए हैं।

जहां प्रीति बैरागी के अनुसार पुलिस द्वारा झूठा मेडिकल बनवाया गया। फिर शाम को 8 बजे मेरे परिवार वालों को थाने बुलाकर मुझे उनके हवाले किया। घर जाकर महिला की स्थिति बिगडऩे पर परिवार जनों ने उसे अगर अस्पताल में भर्ती किया कुछ रोज बाद भी आराम ना होने की स्थिति में महिला को उज्जैन एडमिट किया गया लेकिन अब उज्जैन वाले डॉक्टर इंदौर एडमिट करने की बोला है।

परिवार जनों के मुताबिक हमारे द्वारा हमारी महिला के साथ हुई मारपीट की लिखित शिकायत 5 जनवरी को ही जिला पुलिस अधीक्षक आगर को दे दी गई थी लेकिन आज तक दोषियों पर कोई कार्रवाई नहीं हुई।

मेरे संज्ञान में यह तथ्य आया है इस मामले की जांच एसडीओपी आगर कर रहे हैं मृतक की इस महिला से बातचीत होती रहती थी जांच में जो भी दोषी पाया जाएगा उसके खिलाफ कार्रवाई अवश्य की जाएगी।

– राकेशकुमार सगर, जिला पुलिस अधीक्षक, आगर मालवा

मर्डर केस में महिला हो या पुरुष हमें बिना किसी परमिशन उसे थाने बुलाकर बयान लेना होता है। महिला झूठ बोल रही है मैंने उसको टच नहीं किया। अगर वह आकर मेरे सामने कह दे तो जो सजा मेरे लिए हो मैं उसके लिए तैयार हूं।

– दिलीप कटारा, एएसआई, पुलिस थाना सोयतकलां

Next Post

पांच दिन से नल में पानी नहीं आने पर परेशान रहवासी

Sat Jan 14 , 2023
झारड़ा, (स्वस्तिक चौधरी)। एक तरफ सरकार जल जीवन मिशन चलाकर हर घर नल, हर घर जल की योजना बनाकर करोड़ो रुपये खर्च कर रही है। ताकी नागरिकों को शुद्ध पीने का जल घर घर तक सुगमता के साथ दिया जा सके। तो वही दूसरी और झारड़ा नगर में कई क्षेत्र […]