नगदी सहित मोबइल लूट ले गए बदमाश, दिनदहाडे लूट क्षेत्र में दहशत का माहौल
धार, अग्निपथ। अमझेरा के बिछिया-भोपावर रोड पर मवेशी खरीदने जा रहे तीन व्यपारियों से बदमाशों ने लाखों रुपयो की लूट की वारदात को अंजाम दिया है। बदमाशों ने व्यापारियों का रास्ता रोककर पथराव कर दिया और नगदी सहित मोबाइल लूटकर फरार हो गए। तीनों व्यापारी ने सरदारपुर थाने पहुंचे और पुलिस को मामले से अवगत कराया।
पुलिस के अनुसार भोपावर के बिछिया गाँव के समीप बदमाशो ने सबसे पहले अमझेरा के सोहेल खान और काका अशरफ खान की बाइक को रोककर फ़ालिया दिखाया और बाइक, मोबाइल और 8 हजार नगदी लूटकर फरार हो गए। घटना स्थल से बदमाश आगे बढे और करीब 1 किमी आगे गाँव रिगनोद के शकील खान की बाइक को रोका जब खान ने पैसा देने से इंकार किया तो फालीये से पेंट का जेब काट दिया और उसमें रखे करीब 1 लाख रुपये नगदी और बाइक लेकर बदमाश जंगल की फरार हो गए।
तीनो व्यापारी अन्य वाहन की मदद लेकर सरदापुर थाने पर पहुंचे और पुलिस को पूरा घटना क्रम बताया। घटना के बाद क्षेत्र में दहशत फैल गई। दिनदहाडे लूट की घटना से लोग सहमें हुए नजर आए।
रास्ता रोका अचानक कर दिया पथराव
अमझेरा के भोई मोहल्ला निवासी सोहेल खान ने बताया कि सुबह घर से हर रविवार की तरह मवेशी (बकरा-बकरी) खरीदने के लिए बिछिया हाट बजार के लिए निकले थे। बिछिया गाँव के पूर्व स्कूल के समीप बाइक के सामने नकाबपोश बदमाश आगे आकर खड़े हो गए, जब बाइक नही रोकी बदमाशो ने पथराव शुरू कर दिया। एक पत्थर अंकल को लगा दोनों बाइक छोडक़र भागे लेकिन अंकल को बदमाशो ने पकड़ लिया मारपीट कर 8 हजार नगद और मोबाइल फोन बाइक लेकर गाँव की और भाग गए। जब तक हम कुछ समझ सकते उसके पहले रिगनोद के व्यापारी के साथ भी लूट को अंजाम दे दिया।
रिगनोद के व्यापारी शकील खान ने बताया कि जैसे गाँव के समीप पहुँचकर मवेशी खरीद रहा था अचानक चार पाँच बाइक सवार बदमाश ने घेर लिया जब मैने नगदी देने इंकार किया तो मारपीट शुरू कर दी और फलिये से जेब काटकर उसमें रखे नगद 1 लाख रुपये और बाइक लेकर जंगल मे फरार हो गये। तीनो व्यापारी सरदापुर थाने पहुँचे। सरदारपुर टीआई प्रदीप खन्ना ने बताया कि बकरी खरीदने वालें व्यापारियों से लूट की घटना हुई है, टीम को मौके पर भेजा गया है। व्यापारियों की शिकायत पर कार्रवाई की जा रही है।