धार में माँ नर्मदा का पानी और मेडिकल कॉलेज की शीघ्र ही सुविधा मिलेंगी: शिवराज सिंह
धार, अग्निपथ। नगर पालिका परिषद में भाजपा के पार्षद पद उम्मीदवार के पक्ष में प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने नगर रोड़ शो चुनावी सभा को संबोधित किया वही जिले के धार, मनावर में चुनावी सभा में पहुंचे मुख्यमंत्री शिवराज थे वही से धार सभा ली इस दौरान मुख्यमंत्री ने कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा। सीएम ने कहा कि कांग्रेस ने अपने कार्यकाल में वल्लभ भवन को दलाल का अड्डा बना दिया था। कांग्रेस अब हाथ से हाथ जोड़ो अभियान चलाने वाली है। इस पर सीएम चौहान ने तंज कसते हुए कहा कि कांग्रेस को हाथ जोड़ नहीं, जनता से माफी मांगों यात्रा निकालनी चाहिए।
आम सभा को संबोधित करते हुए सीएम शिवराज सिंह चौहान ने कई बार कांग्रेस पर योजनाओं को बंद करने की बात कही उन्होंने कहा कि 15 महीने की कांग्रेस की सरकार में भाजपा सरकार की चलाई जा कई योजनाओं को बंद कर दिया। भाजपा सरकार बनते ही सारी योजनाओं को फिर से शरू कर दिया। इसका लाभ हर व्यक्ति तक पहुचे वही सीएम ने कहा कि कांग्रेस ने कन्यादान के रुपए तक नहीं दिए। कांग्रेस को जनता से माफी मांगनी चाहिए, क्योंकि इनकी सवा साल की सरकार आई थी।
इस दौरान सरकार ने जनता के लिए कोई काम नहीं किया। उन्होंने कहा कि कमलनाथ और कांग्रेसियों माफी मांगों, क्योंकि हम मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना में बेटियों की शादी करवाते थे। तुम्हारे जमाने में शादी तो हो गई, डोली भी उठ गई, बेटी ससुराल भी चली गई और भांजे भांजी भी आ गए, लेकिन कमलनाथ सरकार तुम्हारे 51 हजार रुपए नहीं आए।
अब गरीब भी जाएंगे हेलीकॉप्टर से तीर्थ
सीएम ने तीर्थ दर्शन योजना को फिर से शुरू करने और इस बार बुजुर्गों को तीर्थ दर्शन के लिए ट्रेन की जगह प्लेन व हेलीकॉप्टर से भेजने की बात कही। साथ ही सरकार की योजनाओं का बखान किया। अवैध कॉलनियों को वैध करने की बात कही गई वहीं करीब को खाद्यान्न पर्ची बनाने के लिए भी पार्षदों को कहा गया जिन लोगों की पट्टे की जगह नहीं, उन्हें सरकार खरीद कर जगह भी देगी।
सडक़ मार्ग से आए चौहान
शिवराज सिंह चौहान अपने तय समय से 3 घंटे लेट धार पहुंचे क्योंकि उनका हेलीकॉप्टर खराब हो जाने के कारण लेट हो गए वही सीएम मनावर में 2:50 बजे मंच पर आए करीब आधे घण्टे तक अपने भाषण में सरकार की जनहितेषी योजना को गिनाया।हेलीकाप्टर लगभग 3 बजे सभा को संबोधित देकर धार के लिए निकले थे वही मनावार हेलीपेड पर खड़े हेलीकाप्टर में बैठे। कुछ दुर उडान भरने के बाद हेलीकाप्टर के इंजन में आवाज आने लगी। पायलट ने हेलिकॉप्टर को नीचे उतार लिया। इसके बाद सीएम अपने वाहन से धार के लिए रवाना हो गए। सीएम जीराबाद, अमझेरा मागोद होते हुए धार पहुंचे।
भाजपा करती है हर वर्ग की चिंता
चौहान ने कहा कि अभी पूरी दुनिया इंदौर आई थी। मध्यप्रदेश में 15 लाख करोड़ रुपये का निवेश करने का वचन उद्योगपतियों ने दिया है जिससे 29 लाख लोगों को रोजगार मिलेगा। हमने उन सारी योजनाओं को दोबारा शुरू कर दिया है, जिन्हें कमलनाथ सरकार ने बंद कर दिया था। जिन लोगों के नाम छूट गए थे, अभी हमने 7,000 नाम सीएम जनसेवा अभियान शिविर में जनहित की विभिन्न योजनाओं में जोड़े हैं। अगर किसी के नाम छूटे होंगे, तो उनके नाम भी जोड़ दिए जाएंगे। अगर किसी के पास रहने की जमीन नहीं है, तो उनको मुख्यमंत्री भू-आवासीय अधिकार योजना के तहत जमीन का मालिक बनाएंगे।
केवल शहर में नहीं गाँव में भी जमीन का मालिक बनाएंगे। अंगडिय़ा फलिया में कई लोग रहते थे टूटी-फूटी झोपड़ी में, उनके मकान हम बना रहे हैं। चौहान ने कहा कि कांग्रेस तो न जमीन देगी और न मकान देगी। मेधावी विद्यार्थियों की उच्च शिक्षा की फीस हमारी सरकार भरवायेगी। गरीबों के बच्चे भी इंजीनियरिंग और मेडिकल की पढ़ाई आसानी से कर सकें, इसके लिए हमने निर्णय लिया है कि इसकी पढ़ाई हिंदी माध्यम में भी होगी। व धार में माँ नर्मदा का पानी और मेडिकल कॉलेज की शीघ्र ही सुविधा मिलेंगी।
मंच पर यह थे मौजूद
चुनावी सभा मंच पर जिले के प्रभारी मंत्री डॉ प्रभुराम चौधरी, भाजपा जिला अध्यक्ष राजीव यादव, सांसद छतर सिंह दरबार, धार विधायक नीना विक्रम वर्मा,पूर्व विधायक करण सिंह पंवार, जिला पंचायत अध्यक्ष सरदार सिंह मेड़ा, धार चुनाव प्रभारी अजय सिंह नरूका, भाजपा किसान मोर्चा प्रदेश महामंत्री दिलीप पटोंदिया, अशोक जैन,विश्वास पांडे, मनोज ठाकुर,सन्नी रिग सजंय शर्मा, दीपक रघुवंशी, सहित अनेक भाजपा वरिष्ठ नेता उपस्थित रहे।