चाबी बनाने का झांसा देकर चुराए थे आभूषण

इंदौर से पकड़ाया आरोपी, साथी की तलाश

उज्जैन, अग्निपथ। चाबी बनाने का झांसा देकर लाखों के आभूषण चुराने की वारदात में शामिल एक आरोपी को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है। दूसरे साथी की तलाश जारी है।

अर्पिता कालोनी में 26 दिसंबर की दोपहर दो व्यक्ति ताला-चाबी बनवाने की आवाज लगा रहे थे। उसी दौरान वृद्ध ज्योतिषाचार्य प्रभात सोनी ने उन्हे गोदरेज का लॉकर सुधारने के लिये बुला लिया। दोनों ने चतुराई दिखाई और कुछ देर में ही तबीयत खराब होने का झांसा देकर घर से बाहर निकल गये। प्रभात सोनी कुछ समझ पाते दोनों लापता हो गये।

उन्होने लॉकर देखा तो उसमें रखे 2 बटुए गायब थे। एक में सोने का सिक्का और दूसरे में दो दर्जन से अधिक अगूंठियां रखी चोरी हो चुकी थी। प्रभात सोनी के भतीजे अरविंद सोनी की शिकायत पर नानाखेड़ा थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर क्षेत्र में लगे सीसीटीवी कैमरों के फुटेज देखे थे। दोनों बदमाश भागते दिखाई दिये थे। फुटेज के आधार पर मंगलवार को इंदौर से गुरुदयाल सिगलीगर सरदार को गिर तार कर जेल भेजा गया है। दूसरा साथी गुजरात का रहने वाला है, जिसकी तलाश जारी है।

10 लाख का माल हुआ बरामद

एसआई वेदप्रकाश साहू ने बताया कि दोनों बदमाशों ने सोने और डायमंड लगी 27 अंगूठियां, सोने का सिक्का, 65 हजार रुपये नगद चोरी किये थे। गिर त में आए आरोपी से 10 लाख का माल बरामद किया गया ह, जिसमें 17 अंगूठियां शामिल है। दोनों चाबी बनाने का झांसा देकर अंतर्राज्यीय स्तर पर वारदातों को अंजाम दे चुके है। फरार आरोपी के गिरफ्त में आने पर शेष माल की बरामदगी की जाएगी।

Next Post

मेहंदी से लिखी प्रेम विवाह के साथ जान देने की तारीख

Tue Jan 17 , 2023
गंभीर हालत में मुंहबोला भाई लेकर आया अस्पताल उज्जैन, अग्निपथ। हथेली पर मेंहदी से प्रेम विवाह के साथ जान देने की लिखकर युवती ने जहर खा लिया। उसे मुंह बोला भाई अस्पताल लेकर पहुंचा है। हालत में सुधार होने पर पुलिस बयान दर्ज करेगी। मक्सीरोड पर रहने वाली जया यादव […]