उज्जैन, अग्निपथ। पतंगबाजी का दौर कम होने के बाद भी चायना डोर से बाइक सवार को गाल कट गया। जिसे चार टांके लगाना पड़े है। पुलिस ने मामले में प्रकरण दर्ज किया है।
देवासगेट थाना पुलिस ने बताया कि मंगलवार शाम हीरामिल की चाल हृदेश्वर मंदिर के सामने से बाइक पर सवार होकर गुजर रहे मयंक पिता गेंदालाल खेर (20) निवासी आगर नाका का चायना डोर से गाल और होंठ कट गया। घायल होने पर लोगों ने जिला अस्पताल पहुंचाया। परिजन सूचना मिलने पर अस्पताल पहुंचे थे। डॉक्टरों ने चार टांके लगाकर उपचार किया है।
मामले में घायल के पिता की शिकायत पर अज्ञात के खिलाफ मामले में जिलाधीश के आदेश का उल्लघंन करने का मामला दर्ज किया गया है। चायना डोर पर 2 माह का प्रतिबंध लगा है। मकर संक्रांति पर पतंगबाजी में पिछले कुछ सालों से चायना का उपयोग किया जा रहा था। पिछले वर्ष छात्रा की गला कटने पर हुई मौत के बाद इस बार प्रशासन काफी सख्त है। बावूजद 8 से 10 घटना होना सामने आ चुकी है।
इंदौर के रास्ते आई थी चायना डोर
मकर संक्रांति के एक माह पहले से पुलिस और प्रशासन की टीम ने स त कार्रवाई शुरु कर दी थी। पतंग उड़ाने वालों की छतों पर पहुंचकर धरपकड़ की थी। इंदौर से चायना डोर लेकर आए युवको को पकड़ा गया था। वहीं प्रतिबंध के बाद भी चायना डोर बेचने वाले 3 लोगों के मकान भी तोड़े गये थे। फिर भी इंदौर के रास्ते पतंग उड़ाने वाले चायना डोर लेकर आ गये थे। माधवनगर पुलिस इंदौर तक पहुंची थी, लेकिन चायना डोर बेचने वाला का पता नहीं चल पाया था।
छात्र को बाइक सवार ने मारी टक्कर
उज्जैन, अग्निपथ। स्कूल की छुट्टी होने पर सायकल से घर लौट रहे छात्र को बाइक सवार ने टक्कर मार दी। छात्र का पैर फैक्चर होना बताया जा रहा है। भारतीय ज्ञानपीठ स्कूल में कक्षा सातवीं का छात्र मोहम्मद राफे पिता जाहिद (12) निवासी वजीर पार्क छुट्टी होने पर सायकल से घर लौट रहा था। नीलगंगा चौराहा पर बाइक सवार ने टक्कर मार दी। छात्र के घायल होने पर लोगों ने जिला अस्पताल पहुंचाया। परिजन सूचना मिलने पर पहुंचे थे। छात्र के पैर में फैक्चर होना सामने आया है। मामले में नीलगंगा पुलिस ने बाइक चालक के खिलाफ मामला दर्ज किया है, जो टक्कर मारने के बाद मौके से भाग निकला था, लोगों का कहना था कि नशे की हालत में था।