पात्र नागरिकों को मुफ्त लगेगा कोविड प्रीकॉशन डोज

उज्जैन, अग्निपथ। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी ने बताया कि जिले की शासकीय स्वास्थ्य संस्थाओं में पात्र नागरिकों को कोविड-19 टीके का प्रीकॉशन डोज नि:शुल्क दिया जा रहा है। उन्होंने नागरिकों से अपील की है कि अपने नजदीकी टीकाकरण सेन्टर पर जाकर कोविड का तीसरा डोज अवश्य लगवायें।

जिला टीकाकरण अधिकारी डॉ.केसी परमार ने यह जानकारी देते हुए बताया कि जिले में जिन शासकीय स्वास्थ्य संस्थाओं में कोविड टीके का प्रीकॉशन डोज नि:शुल्क दिया जायेगा, वे स्वास्थ्य संस्थाएं निम्नानुसार हैं- मातृ एवं शिशु चिकित्सालय चरक भवन, शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र संजय नगर, सिविल अस्पताल माधव नगर, सेंट मेरी स्कूल, सिविल अस्पताल जीवाजीगंज, शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र भैरवगढ़, प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र पंथ पिपलई, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र नगर, प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र चिन्तामन जवासिया, प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र ताजपुर, सिविल अस्पताल खाचरौद, प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र मड़ावदा, प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र उन्हेल, सिविल अस्पताल नागदा, सिविल अस्पताल महिदपुर, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र झारड़ा, प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र महिदपुर रोड, प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र खेड़ा खजुरिया, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र इंगोरिया, सिविल अस्पताल बडऩगर, उप स्वास्थ्य केन्द्र आमला, रामगढ़ बस्ती बडऩगर, प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र तराना, प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र माकड़ोन एवं प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र ढाबलाहर्दू है।

Next Post

कलेक्टर को इंडियन एक्सप्रेस एक्सीलेंस इन गवर्नेंस अवार्ड

Wed Jan 18 , 2023
उज्जैन, अग्निपथ। कलेक्टर आशीष सिंह को इंडियन एक्सप्रेस द्वारा कोविड के दौरान बडऩगर तहसील में 70 बेड के अस्पताल की स्थापना करने एवं 383 से अधिक रोगियों का उपचार करने के लिये एक्सीलेंस इन गवर्नेंस अवार्ड (डिजास्टर मैनेजमेंट केटेगरी) प्रदान किया गया है। उक्त अवार्ड की घोषणा विगत 17 जनवरी […]