कलेक्टर को इंडियन एक्सप्रेस एक्सीलेंस इन गवर्नेंस अवार्ड

उज्जैन, अग्निपथ। कलेक्टर आशीष सिंह को इंडियन एक्सप्रेस द्वारा कोविड के दौरान बडऩगर तहसील में 70 बेड के अस्पताल की स्थापना करने एवं 383 से अधिक रोगियों का उपचार करने के लिये एक्सीलेंस इन गवर्नेंस अवार्ड (डिजास्टर मैनेजमेंट केटेगरी) प्रदान किया गया है। उक्त अवार्ड की घोषणा विगत 17 जनवरी को दिल्ली में की गई।

400 से अधिक आवेदन में से चुने गए, आपदा प्रबंधन श्रेणी में किया सराहनीय कार्य

द इंडियन एक्सप्रेस की सहायक प्रबंधक ब्रांड सुश्री स्वाति सिन्हा द्वारा भेजे गए पत्र में कलेक्टर को संबोधित करते हुए कहा गया कि बधाई हो, मुझे आपको यह बताते हुए खुशी हो रही है कि आपको द इंडियन एक्सप्रेस एक्सीलेंस इन गवर्नेंस अवार्ड्स के लिए चुना गया है, जो पिछले दो वर्षों में किए गए अनुकरणीय कार्यों के लिए देश भर के जिलाधिकारियों को सम्मानित करता है।

400 से अधिक आवेदन आए थे और पुरस्कारों का निर्णय पूर्व मुख्य न्यायाधीश आरएम लोढा की अध्यक्षता वाली एक विशिष्ट जूरी द्वारा एक कठोर प्रक्रिया के बाद किया गया था जिसमें हमारे ज्ञान भागीदार पीडब्ल्यूसी द्वारा मूल्यांकन और सत्यापन की कई परतें शामिल थीं। आपदा प्रबंधन श्रेणी में आपका पुरस्कार आपकी ईमानदारी और लोगों के जीवन को बेहतर बनाने के लिए सार्थक योगदान देने के लिए जिले में सेवा करने के आपके काम का एक वसीयतनामा है। और परिवर्तन का एक महत्वपूर्ण साधन बनें।

इंडियन एक्सप्रेस समूह की ओर से, इन पुरस्कारों के लिए अपना काम भेजने के लिए आपको धन्यवाद देना मेरे लिए सौभाग्य की बात है। मुझे यकीन है कि आपकी उपलब्धि आपको अच्छा काम जारी रखने और अपने सहयोगियों और अन्य लोगों के लिए एक उदाहरण के रूप में काम करने के लिए प्रेरित करेगी।

Next Post

कृषि उपज मंडी के बाहर तीन घंटे तक चक्काजाम

Wed Jan 18 , 2023
किसान संघ प्रतिनिधियों का आंदोलन, मामला- व्यापारी-किसान के बीच मारपीट का उज्जैन, अग्निपथ। कृषि उपज मंडी के व्यापारी के साथ मंगलवार की शाम किसान और उसके साथियों के साथ की गई मारपीट के घटनाक्रम का बुधवार दो दूसरे दिन भी असर रहा। पूरे दिन मंडी के भीतर हंगामा होता रहा, […]