26 जनवरी तक पंडित द्विवेदी कराएंगे कथा का रसपान
नलखेड़ा, अग्निपथ। समीपस्थ ग्राम सामरी में श्रीमद् भागवत ज्ञान गंगा यज्ञ का आयोजन कलश यात्रा के साथ प्रारंभ हुआ। भागवत कथा प्रारंभ होने से पूर्व एक विशाल कलश यात्रा ग्राम में निकली जो कथा स्थल पहुंची जहां भागवत माता के पूजन के पश्चात कथा प्रारंभ हुई।
भागवत कथा आयोजन समिति के सदस्य देवीसिंह चांदना ने बताया कि ग्राम में 20 जनवरी से 26 जनवरी तक संगीतमय भागवत ज्ञान गंगा यज्ञ का आयोजन किया जा रहा है जिसमें कथावाचक पंडित सनत कुमार द्विवेदी प्रतिदिन रात्रि 8 बजे से 11 बजे तक भक्तों को भागवत कथा का रसपान कराएंगे।
चांदना ने बताया कि शुक्रवार को कथा प्रारंभ होने से पूर्व एक विशाल कलश यात्रा गांव में ढोल धमाके के साथ निकाली गई जो पूरे गांव में होती हुई कथा स्थल पहुंची जहां भागवत माता के पूजन के पश्चात कथावाचक पंडित द्विवेदी द्वारा कथा प्रारंभ की गई। उन्होंने बताया कि 26 जनवरी को भागवत कथा की पूर्णाहुति होगी।