उज्जैन, अग्निपथ। दाऊदी बोहरा समाजसेवीयों हाजी मुल्ला क़ुतुब फातेमी (पूर्व पार्षद), मुल्ला हातिम अली हरहरवाला, डॉ. मुस्तफा घोड़ीवाला, ज़ाहिद बंदूक़वाला, अब्बास लश्करवाला ने उज्जैन कलेक्टर आशीष सिंह को राष्ट्रीय सम्मान मिलने पर शुक्रवार को उनके कार्यालय में सम्मानित किया। इस मौक़े पर विशेष रूप से मप्र फ़ार्मेसी कॉउंसि के अध्यक्ष ओम जैन भी उपस्थित थे।
बोहरा समाजसेवियों ने कलेक्टर का किया सम्मान
