अरविंदनगर में भी सूने मकान पर बोला धावा
उज्जैन, अग्निपथ। शहर में फिर चोरी होना सामने आने लगा है। शनिवार को माधवनगर और चिमनगंज थाना क्षेत्र में चोरी की वारदातों का पता उस वक्त चला जब परिवार बाहर से लौटकर आया। शुक्रवार को भी माधवनगर और चिमनगंज में वारदात होना सामने आया था।
माधवनगर थाना क्षेत्र के सांईनाथ कालोनी में रहने वाला मकरंद पिता बसंत रानडे (42) पूणे में सा टवेयर इंजीनियर है। कुछ समय पहले वह परिवार के साथ पूणे चला गया था। 18 जनवरी को पडोसी ने मकान का ताला टूटा देखा तो सूचना दी। शनिवार को मकरंद उज्जैन लौटा और थाने पहुंचकर चोरी की शिकायत दर्ज कराई। चोरों ने ताला तोडऩे के बाद घर में लगा सोनी क पनी का एलईडी और स्कूटी चोरी किया था।
पुलिस ने सांईनाथ कालोनी और सेठीनगर में लगे कैमरों के फुटेज देखना शुरु किये है। चोरी की दूसरी वारदात चिमनगंज थाना क्षेत्र के अरविंदनगर में हुई। 6 दिसंबर से श्रीनिवास पिता प्रभाकर राव (70) पत्नी के साथ मु बई गये थे। शनिवार को वापस लौटे तो ताला टूटा मिला।
चोरों ने वारदात को अंजाम देते हुए 10 हजार रुपये नगद और सोने-चांदी के आभूषण चोरी किये थे। चिमनगंज पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच में लिया है। विदित हो कि शुक्रवार को चोरों ने प्रियदर्शनी चौराहा पर तीन स्थानों के ताले तोड़े थे, वहीं चिमनगंज के गायत्रीनगर से बदमाश ने सेंध लगाकर लेपटॉप और मोबाइल चोरी कर लिया था।