चोरों ने मकान का ताला तोड़ चुराई स्कूटी-एलईडी

Tala toda

अरविंदनगर में भी सूने मकान पर बोला धावा

उज्जैन, अग्निपथ। शहर में फिर चोरी होना सामने आने लगा है। शनिवार को माधवनगर और चिमनगंज थाना क्षेत्र में चोरी की वारदातों का पता उस वक्त चला जब परिवार बाहर से लौटकर आया। शुक्रवार को भी माधवनगर और चिमनगंज में वारदात होना सामने आया था।

माधवनगर थाना क्षेत्र के सांईनाथ कालोनी में रहने वाला मकरंद पिता बसंत रानडे (42) पूणे में सा टवेयर इंजीनियर है। कुछ समय पहले वह परिवार के साथ पूणे चला गया था। 18 जनवरी को पडोसी ने मकान का ताला टूटा देखा तो सूचना दी। शनिवार को मकरंद उज्जैन लौटा और थाने पहुंचकर चोरी की शिकायत दर्ज कराई। चोरों ने ताला तोडऩे के बाद घर में लगा सोनी क पनी का एलईडी और स्कूटी चोरी किया था।

पुलिस ने सांईनाथ कालोनी और सेठीनगर में लगे कैमरों के फुटेज देखना शुरु किये है। चोरी की दूसरी वारदात चिमनगंज थाना क्षेत्र के अरविंदनगर में हुई। 6 दिसंबर से श्रीनिवास पिता प्रभाकर राव (70) पत्नी के साथ मु बई गये थे। शनिवार को वापस लौटे तो ताला टूटा मिला।

चोरों ने वारदात को अंजाम देते हुए 10 हजार रुपये नगद और सोने-चांदी के आभूषण चोरी किये थे। चिमनगंज पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच में लिया है। विदित हो कि शुक्रवार को चोरों ने प्रियदर्शनी चौराहा पर तीन स्थानों के ताले तोड़े थे, वहीं चिमनगंज के गायत्रीनगर से बदमाश ने सेंध लगाकर लेपटॉप और मोबाइल चोरी कर लिया था।

Next Post

कोहरे के कारण सडक़ हादसा

Sat Jan 21 , 2023
नागदा, अग्निपथ। स्टेट हाईवे नंबर 17 पर कोहरे के कारण शनिवार की सुबह सडक़ हादसा हो गया, जिसमें कार सडक़ छोडकऱ नाले में जा गिरी। कार में तीन व्यक्ति सवार होने की बात प्रत्यक्षदॢशयों द्वारा कहीं जा रही है। प्राप्त जानकारी के अनुसार कार नंबर एमपी-14-सीसी-8236 इंदौर से जावरा कि […]