उज्जैन, अग्निपथ। चार बदमाशों ने भांजे से दुश्मनी होने पर मुंबई से आए उसके मामा के पेट में चाकू घोंप दिए। शनिवार सुबह घासमंडी के समीप हुई इस घटना में माधवनगर पुलिस केस दर्ज कर आरोपियों को तलाश रही है।
बागपुरा निवासी प्रदीप पिता प्रभुलाल मेहर (20) मुंबई में काम करता है। हाल ही में वह परिवार से मिलने आया और शनिवार सुबह करीब 10.30 बजे दोस्त के साथ घासमंडी जा रहा था। इसी दौरान क्षेत्र में ही रहने वाले रिंकू परिहार, वाल्मिकी नगर के राहुल खोड़े, बरसन कदम व डग्गू ने उसे रोका और उसे अपने भांजे को समझाने की चेतावनी दी।
इसी बात पर बहस होने पर उन्होंने प्रदीप के पेट में चाकू मार दिया। गंभीर घायल होने पर प्रदीप को जिला अस्पताल में भर्ती कराया। एएसआई एलके गौतम ने बताया कि मामले में केस दर्ज कर आरोपियों को तलाश रहे है,लेकिन शाम तक उनका कोई सुंराग नहीं मिल सका है।
चैकिंग में 2 युवकों के पास मिली पिस्टल
उज्जैन, अग्निपथ। रात्रि चैकिंग में 2 युवको के पास पिस्टल होने की सूचना पर पुलिस ने उनको रोक तलाशी ली तो 2 पिस्टल बरामद हो गई। मामले में आ र्स एक्ट का प्रकरण दर्ज किया गया है।
नीलगंगा टीआई तरुण कुरील ने बताया कि शुक्रवार-शनिवार रात क्षेत्र में चैकिंग की जा रही थी। सूचना मिली कि 2 युवको के पास पिस्टल है और सांवराखेड़ी की ओर जा रहे है। पुलिस टीम दोनों की तलाश में सांवराखेड़ी रवाना हुई। वाकणकर ब्रिज के समीप दोनों युवको को रोका गया। तलाशी लेने पर दोनों के पास से पिस्टल बरामद हो गई। हिरासत में आए युवको के नाम दीपक माली और योगेश माली है। दोनों से पिस्टल के संबंध में पूछताछ की जा रही है। आम्र्स एक्ट का प्रकरण दर्ज किया गया है। न्यायालय में पेश कर जेल भेजा गया है।