कोहरे के कारण सडक़ हादसा

नागदा, अग्निपथ। स्टेट हाईवे नंबर 17 पर कोहरे के कारण शनिवार की सुबह सडक़ हादसा हो गया, जिसमें कार सडक़ छोडकऱ नाले में जा गिरी। कार में तीन व्यक्ति सवार होने की बात प्रत्यक्षदॢशयों द्वारा कहीं जा रही है। प्राप्त जानकारी के अनुसार कार नंबर एमपी-14-सीसी-8236 इंदौर से जावरा कि ओर जा रही थी कि जुना नागदा फंटे पर सडक़ हादसे का शिकार हो गई। प्रत्यक्षदर्शियों में कार तीन व्यक्तियों को बाहर निकाला। जिस स्थान पर सडक़ हादसा हुआ वहां बिना रैलिंग की पुलिया है जिसके कारण लगातार हादसे हो रहे है।

Next Post

अब नगर में प्रवेश नहीं कर पायेंगे भारी वाहन

Sat Jan 21 , 2023
खाचरौद, अग्निपथ। नगर में लगातार हो रही दुर्घटनाओं पर अंकुश लगाने के उद्देश्य से विभिन्न संगठनों की मांग पर नगर पालिका द्वारा नगर के नागदा रोड, बडऩगर रोड एवं रामातलाई रतलाम रोड पर भारी वाहन नगर में प्रवेश ना हो इस उद्देश्य से लोहे के वेरीकेट लगाए गए थे। लगाए […]