गुप्त नवरात्रि: हरसिद्धि मंदिर में दीपमालिकाएं देखने श्रद्धालुओं का लगा जमावड़ा

माता के मंदिर पर आकर्षक विद्युत सज्जा

उज्जैन, अग्निपथ। माघ मास के शुक्ल पक्ष की एकम सेे गुप्त नवरात्रि प्रारंभ हो गई है। नवरात्रि पर उज्जैन में स्थित माताओं के मंदिरों को आकर्षक रूप से सजाकर आरती हवन किया जाता है। पहले दिन हरसिद्धि मंदिर में श्रद्धालुओं की भीड़ माता के दर्शन को उमड़ पड़ी। मंदिर पर आकर्षक विद्युत सज्जा की गई थी।

माता के दर्शन के साथ ही श्रद्धालु मंदिर परिसर में स्थित दीपमालिकाओं को जलते देखने के लिये भीड़ के रूप में एकत्रित रहे। विशेष रूप से बाहर से आने वाले श्रद्धालुओं के लिये दीपमालिकाओं को जलता देखना कौतुहल का विषय रहता है। इन दीपमालिकाओं को प्रज्जवलित करवाने के लिये दानदाताओं की सालभर की वेटिंग रहती है।

मंदिर के पुजारी रामचंद्र गिरी ने बताया कि पहले दिन मंदिर में हवन-पूजन कर महाआरती की गई। सुबह तो माता के दरबार में मत्था टेकने वालों की भीड़ तो लगी ही, शाम को माता के दर्शन के साथ ही दीपमालिकाओं को प्रज्जवलित होते देखने के लिये काफी समय पूर्व श्रद्धालु आकर मंदिर में जमा हो रहे हैं।

श्रद्धालु गंदगी पैर में लिये करते रहे प्रवेश

महाकालेश्वर मंदिर के पास स्थित सुलभ काम्प्लेक्स का गंदा पानी शाम को मंदिर के बाहर 5 नंबर गेट तक बहकर आ गया। कर्मचारियों ने गंदा पानी सडक़ पर ढोल दिया था। मंदिर आने वाले श्रद्धालु नंगे पैर इस पर चलते हुए मंदिर के अंदर प्रवेश भी कर रहे थे। ज्ञात रहे कि प्रतिदिन नगरनिगम का टैंकर यहां आकर मैला भरकर ले जाता है।

Next Post

फ्रीगंज के कट चौक एवं पोर्च होंगे अतिक्रमण मुक्त-महापौर

Sun Jan 22 , 2023
व्यापारियों को मिलेंगी हॉकर्स झोन एवं चौपाटी की सुविधाएं उज्जैन, अग्निपथ। उज्जैन शहर को अतिक्रमण मुक्त बनाना है साथ ही जो हाथ ठेले वाले अव्यवस्थित तरीके से सडक़ों पर यातायात एवं आवागमन को बाधित करते हैं उनके लिए हॉकर्स झोन की सुविधा निगम द्वारा मुहैया कराई जाएगी साथ ही फ्रीगंज […]