केन्द्रीय विद्यालय संगठन करवायेगा प्रतियोगिता
उज्जैन, अग्निपथ। परीक्षा के तनाव को कम करने के लिए केंद्रीय विद्यालय में 23 जनवरी को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा दिए गए परीक्षा मंत्रों पर चित्रकला प्रतियोगिता आयोजित की जाएगी। इस परीक्षा में कक्षा 9 से 12वीं तक के केंद्रीय विद्यालय व जवाहर नवोदय विद्यालय से 10-10 बच्चे और सरकारी व सीबीएसई से मान्यता प्राप्त प्रत्येक निजी विद्यालय के पांच-पांच विद्यार्थी सम्मिलित हो सकेंगे। प्रतियोगिता में सर्वश्रेष्ठ पांच विद्यार्थियों को प्रमाण पत्र और राष्ट्रीय स्वतंत्रता सेनानियों की पुस्तकें प्रदान की जाएंगीं। इसके अलावा प्रतियोगिता में शामिल सभी बच्चों को डिजिटल प्रमाण पत्र और एग्जाम वारियर्स पुस्तकें भी दी जाएंगी ।
केंद्रीय विद्यालय संगठन को शिक्षा मंत्रालय भारत सरकार द्वारा देश भर के 500 केन्द्रीय विद्यालयों को प्रधानमंत्री द्वारा दिए गए परीक्षा मंत्रों पर चित्रकला प्रतियोगिता आयोजित करने की जिम्मेदारी दी गई है। प्रत्येक केंद्रीय विद्यालय में 100-100 बच्चे शामिल हो सकेंगे। उज्जैन में यह जिम्मेदारी इकलौते केंद्रीय विद्यालय, उज्जैन को मिली है ।
चित्रकला प्रतियोगिता 23 जनवरी को सुबह 10 बजे से दोपहर 12 बजे तक विद्यालय में प्रधान मंत्री के एग्जाम वॉरियर्स में दिए गए मंत्रों पर आयोजित होगी। ज्यूरी अर्थात चयन समिति द्वारा चयनित सर्वश्रेष्ठ 5 विद्यार्थियों को प्रमाण पत्र और राष्ट्रीय स्वतंत्रता सेनानियों पर आधारित पुस्तकें प्रदान की जाएंगी। प्राचार्य, मुकेश कुमार मीना, केंद्रीय विद्यालय उज्जैन ने बताया कि चित्रकला प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए छात्रों की अधिक से अधिक सहभागिता रहे इसके लिए संबंधित विद्यालयों के प्राचार्य को निमंत्रण पत्र भेजे गए हैं।
एग्जाम वारियर्स पुस्तक बनेगी आधार
चित्रकला का विषय समझने हेतु प्रधानमंत्री द्वारा लिखी गई पुस्तक एग्जाम वारियर्स जो अनेक भारतीय भाषाओं में लिखी गई हैं, जिसमें विभिन्न प्रकार के आर्ट एवं पेंटिंग दर्शाए गए हैं, उनके आधार पर विद्यार्थी अलग-अलग प्रकार से रचनात्मक तरीके से चित्र बना सकते हैं। ये सभी अपनी कला के माध्यम से पुस्तक के किसी भी मंत्र के लिए दृष्टांतों की फिर से कल्पना करेंगे। यह कार्यक्रम 2 घंटे का होगा। प्रथम एक घंटा प्रतियोगिता में सभी छात्रों को चित्रकला के लिए तथा अगला एक घंटा चित्रों के चयन के लिए होगा। शेष समय में विद्यार्थियों को पुरस्कृत किया जाएगा। चित्रकला के लिए क्रेयॉन कलर्स, आर्ट पेपर उपलब्ध कराए जाएंगे ।